बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी, डॉक्यूमेंट्री विवाद के बाद जनवरी में छोड़ी थी कांग्रेस

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी, डॉक्यूमेंट्री विवाद के बाद जनवरी में छोड़ी थी कांग्रेस

NEW DELHI. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए। केरल कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के पूर्व संयोजक अनिल एंटोनी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, वी मुरलीधरन, केरल बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा।




— ANI (@ANI) April 6, 2023



अनिल के पिता एके एंटनी कांग्रेस सरकार में केंद्रीय रक्षा मंत्री रह चुके हैं



2002 के गुजरात दंगों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर विवाद के बाद अनिल एंटनी ने जनवरी में कांग्रेस छोड़ दी थी. अनिल एंटनी के पिता एके एंटनी कांग्रेस सरकार में केंद्रीय रक्षा मंत्री रहे थे. इसके अलावा वे केरल के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. एके एंटनी का नाम बड़े नेताओं में शुमार रहा है. इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ नेता जयराम रमेश कई कांग्रेस दिग्गजों पर निशाना साधा था।



कौन हैं अनिल एंटनी



अनिल कांग्रेस दिग्गज एके एंटनी के बेटे हैं। उनके पिता कांग्रेस सरकार में रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। इतना ही नहीं 2014 चुनाव में हार के बाद मंथन की जिम्मेदारी इन्हें ही मिली थी और इनकी तैयार की गई रिपोर्ट को एके एंटनी रिपोर्ट कहा गया था। बीते साल कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के दौरान एके एंटनी का नाम पर भी चर्चाओं की खबरें थी। पार्टी के सोशल मीडिया और डिजिटल संचार विभाग के राष्ट्रीय संयोजकों में से एक अनिल को लेकर कहा जाता है कि वह कभी भी मुख्यधारा की राजनीति का हिस्सा नहीं रहे। साथ ही उन्हें तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर का भी काफी करीबी माना जाता है। त्यागपत्र में भी उन्होंने मार्गदर्शन के लिए थरूर का धन्यवाद किया था।


जनवरी में छोड़ी थी कांग्रेस डॉक्यूमेंट्री पर विवाद कांग्रेस अनिल एंटनी बीजेपी में शामिल Anil Antony joins BJP एके एंटनी के बेटे left Congress in January Controversy over documentary बीजेपी AK Antony's son
Advertisment