लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला की शादी मंगलवार रात राजस्थान के कोटा में एक भव्य समारोह में सम्पन्न हुई। देवउठनी एकादशी के इस शुभ अवसर पर अंजलि और उनके दोस्त, व्यवसायी अनीश राजानी, विवाह बंधन में बंधे। अनीश एक प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार से आते हैं और कोटा में उनका विशेष स्थान है। अब लोग यह जानने में जुटे हैं कि ओम बिरला के दामाद अनीश आखिर हैं कौन ?
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बोले-जाति के नाम पर टिकट मांगना वैश्य समाज का हिस्सा नहीं
IAS हैं अंजलि बिरला
बता दें कि अंजलि बिरला 2019 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में भारतीय रेलवे लेखा सेवा में कार्यरत हैं। दिल्ली के रामजस कॉलेज से स्नातक अंजलि बिरला का नाम IAS में पहली बार चयन में आने के बाद से ही चर्चित रहा है। शादी के आयोजन के दौरान, राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता राजेंद्र सिंह राठौर, राज्य के युवा मामलों के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, विधायक, और अन्य कई प्रमुख व्यक्तित्वों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
ओम बिरला की अफसर बेटी अंजलि पहुंची हाई कोर्ट, सोशल मीडिया पोस्ट को बताया झूठ
तस्वीरें हो रहीं वायरल
शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। इनमें अंजलि और अनीश एक-दूसरे के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसने शादी के माहौल को और खास बना दिया। इस खूबसूरत जोड़े को ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। बुधवार को बूंदी रोड स्थित एक रिसॉर्ट में उनका रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा। रिसेप्शन में वीआईपी मेहमानों के शामिल होने की भी उम्मीद है, जिनमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी शामिल होंगे।
Fact Check : क्या ओम बिरला की बेटी बिना परीक्षा दिए बनी IAS ?
जानें ओम बिरला के दामाद अनीश कौन हैं?
अनीश राजानी कोटा की प्रतिष्ठित बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। अनके पिता नरेश राजानी हैं। अंजलि बिरला ने अपने मित्र अनीश से शादी की, जिनके साथ उनकी लंबे समय से मित्रता थी। कोटा के लोकप्रिय सांसद ओम बिरला की बेटी होने के नाते अंजलि का विवाह समारोह बेहद खास रहा। इस आयोजन में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और परिवारजन शामिल हुए।
देखें अंजलि और अनीश की शादी का कार्ड
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक