ओम बिरला के दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनने के बाद उनकी बेटी अंजली बिरला अचानक चर्चा में आ गई है। अंजलि एक IAS अधिकारी है। 2019 में उन्होंने आईएएस की परीक्षा पास करी। अंजली ने पहले ही अटेम्प्ट में आईएएस की परीक्षा पास की थी। वर्तमान में वे रेल मंत्रालय में कार्यरत हैं।
अब सोशल मीडिया पर लोग उनके IAS की परीक्षा पास करने पर सवाल उठा रहे हैं। क्या है इस मामले की सच्चाई बताते हैं-
क्या है वायरल दावा
सोशल मीडिया पर ओम बिरला की छोटी बेटी अंजली बिरला को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि वे बिना UPSC की परीक्षा दिए IAS बन गई हैं। दूसरी ओर किसी का कहना है कि उन्हें IAS में उनके पिता के कॉन्टेक्ट लगाकर बैकडोर से एंट्री दी गई है।
ये है वायरल पोस्ट-
ये खबर भी पढ़िए...
फैक्ट चेक: बिकिनी में रैंप वॉक करतीं नजक आई सोनाक्षी सिन्हा, वायरल हो रहा वीडियो
क्या है वायरल पोस्ट की सच्चाई ?
अंजली बिरला के संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद द सूत्र ने इसकी पड़ताल की। सबसे पहले हमने चेक किया कि क्या अंजलि बिरला ने UPSC की परीक्षा दी या नहीं। हमने UPSC की चयन लिस्ट में अंजली का जो रोल नंबर था उसे प्रीलिम्स और मेन्स की क्वालीफाइंग लिस्ट में चेक किया। हमें इन दोनों ही लिस्ट में अंजली का नाम मिला।
UPSC प्रीलिम्स पास करने वालो की सूची में अंजलि बिरला का रोल नंबर-
UPSC मेन्स पास करने वालो की सूची में अंजलि बिरला का रोल नंबर-
इसके बाद हमने यूपीएससी के फाइनल नतीजों की सूची चेक की। अंजली का नाम मुख्य सूची में नहीं बल्कि आरक्षित सूची में आया था। उन्हें लिखित परीक्षा में 777 अंक और इंटरव्यू में 176 अंक प्राप्त हुए थे। मुख्य सूची के बाद 89 उम्मीदवारों की आरक्षित सूची में अंजली बिरला का नाम 67वें स्थान पर था।
UPSC की फाइनल आरक्षिक सूची में अंजलि बिरला का नाम और रोल नंबर-
द सूत्र की पड़ताल में यह साफ होता है कि अंजली बिरला ने UPSC की परीक्षा दी थी। उन्होंने पहले ही अटेंप्ट में इसे अपने दम पर पास किया था।
ये खबर भी पढ़िए...
फैक्ट चेक : देवघर में कांग्रेस कार्यालय से गिरफ्तार हुए नीट पेपर लीक के आरोपी