बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने नीट पेपर लीक ( NEET Paper Leak ) मामले में 21 जून को झारखंड के देवघर से छह लोगों को गिरफ्तार किया था।
इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने देवघर में जिस जगह से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, वो कांग्रेस पार्टी का कार्यालय है, जहां ये छिपे हुए थे।
तो आइए जानते हैं फैक्ट चेक ( Fact Check ) के जरिए, क्या है वायरल वीडियो ( Viral Video ) की सच्चाई...
क्या है वायरल वीडियो में...
1 मिनट 23 सेकेण्ड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस की टीम कुछ लोगों को हिरासत में लेकर एक बिल्डिंग से बाहर निकल रही है। साथ में मीडिया का जमावड़ा भी है।
वायरल हो रहा वीडियो...
वायरल वीडियो को कई यूजर्स ने एक्स पर शेयर किया है।
वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने कैप्शन में लिखा- नीट पेपर झारखंड के आरोपी देवघर के कांग्रेस कार्यालय में छुपे हुए थे। वास्तव मे INDI गठबंधन के कई घटक प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष इस कुकृत्य में शामिल थे।
पक्ष को इस प्रकार के षड्यन्त्रों से निपटने के लिये घटकों के शीर्ष नेतृत्व को भी आम जन मानस पर जैसी कार्यवाही करना आवश्यक है।
नीट पेपर झारखंड के आरोपी देवघर के कांग्रेस कार्यालय में छुपे हुए थे। वास्तव मे INDI गठबंधन के कई घटक प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष इस कुकृत्य में शामिल थे। पक्ष को इस प्रकार के षड्यन्त्रों से निपटने के लिये घटकों के शीर्ष नेतृत्व को भी आम जन मानस पर जैसी कार्यवाही करना आवश्यक है। pic.twitter.com/Hj7eu9VUTU
— Rudra#Sanatni (@rudraashagmail1) June 26, 2024
जानें क्या है इस वीडियो का सच...
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए thesootr ने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई के एक्स पर शेयर मिला। जिसे 23 जून शेयर किया गया था।
वीडियो के साथ बताया गया है कि देवघर से नीट मामले में गिरफ्तार हुए छह आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए पटना के एलएनजेपी अस्पताल लाया गया था।
#WATCH | Bihar: 6 accused arrested in connection with UG NEET case being taken from LNJP hospital, Patna after their medical examination.
— ANI (@ANI) June 23, 2024
Bihar Police arrested the accused from Jharkhand's Deoghar on June 21. pic.twitter.com/sOmBKQUHtS
ये खबर भी पढ़िए...फैक्ट चेक : नीतीश ने फिर छोड़ा एनडीए का दामन, वायरल हो रहा वीडियो
गूगल मैप्स पर मौजूद एलएनजेपी अस्पताल की तस्वीरें भी वायरल वीडियो में दिख रही बिल्डिंग से मेल खाती हैं। यहां इस बात की पुष्टि हो जाती है कि वीडियो देवघर का नहीं, पटना का है।
गलत है वायरल वीडियो का दावा
द सूत्र फैक्ट चेक ( thesootr fact check ) से ये साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। इसलिए वायरल हो रहे ऐसे वीडियो और पोस्ट से दूर रहे और फैक्ट चेक के लिए द सूत्र देखते रहें।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें