फैक्ट चेक : रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी ने एक बुजुर्ग व्यक्ति बेरहमी से पीटा, वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी एक बुजुर्ग व्यक्ति बेरहमी से पीटा नजर आ रहा है। तो आइए जानते हैं वायरल वीडियो की सच्चाई...

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
पुलिसकर्मी ने पार की क्रूरता हदें
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी एक बुजुर्ग व्यक्ति को बेरहमी से पीटता नजर आ रहा है। तो आइए जानते हैं फैक्ट चेक ( Fact Check ) के जरिए, क्या है वायरल वीडियो ( Viral Video ) की सच्चाई...

ये खबर भी पढ़िए...फैक्ट चेक : हर महीने 8500 रुपए देने का वादा किया, पैसे ना मिलने पर लोगों ने कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के ऑफिस के शीशे फोड़े

क्या है वायरल वीडियो में...

28 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी एक बुजुर्ग व्यक्ति को बुरी तरह पीट रहा है।

बुजुर्ग के चेहरे पर लात से मारने के बाद घसीटते हुए प्लेटफॉर्म पर पटरी की तरफ ले जाकर लटका देता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी क्रूरता की हद पार कर रहा है।

ये खबर भी पढ़िए...फैक्ट चेक : नीतीश ने फिर छोड़ा एनडीए का दामन, वायरल हो रहा वीडियो

वायरल हो रहा वीडियो...

वायरल वीडियो को कई यूजर्स ने एक्स पर शेयर किया है।

हंसराज मीना नाम के X वेरिफाइड यूजर ने वीडियो को शेयर कर लिखा - यह दुनियां अब गरीबों के जीने लायक नहीं रही है।

राजस्थान की ताजा खबरें नाम के वेरिफाइड यूजर ने वीडियो को शेयर कर लिखा - बुजुर्ग के साथ रेलवे पुलिस ने की घिनौनी हरकत ऐसे कर्मचारियों पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कहां का है पता लगाकर ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई करें।

जानें क्या है इस वीडियो का सच...

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए thesootr ने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो वाली तस्वीरें ANI हिन्दी समाचार के एक्स पर शेयर किया हुआ मिला। जिसे 29 जुलाई 2022 को अपलोड किया गया था।

दरअसल, यह घटना की 28 जुलाई दोपहर 3 बजे की है। ये वीडियो मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन का है। पीड़ित बुजुर्ग का नाम गोपाल प्रसाद है। वह करेली जिला नरसिंहपुर के रहने वाले हैं।

आपको बता दें कि अधिकारियों ने पुलिसकर्मी की पहचान अनंत शर्मा के रूप में की थी और उसे निलंबित कर दिया गया था।

ये खबर भी पढ़िए...लोकायुक्त ने दिए थे भ्रष्टाचार के मामलों में 12 अफसरों पर कार्रवाई के आदेश, विभागों में दबी फाइलें

पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि एक व्यक्ति मेरे साथ दुर्व्यवहार कर रहा था और जब मैंने पुलिसकर्मी से इसकी शिकायत की तो उसने मुझ पर हमला करना शुरू कर दिया। मैं पुलिसकर्मी को नहीं जानता।

गलत है वायरल वीडियो का दावा

द सूत्र फैक्ट चेक ( thesootr fact check ) से ये साफ हो गया कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि 29 जुलाई 2022 का है। इसलिए वायरल हो रहे ऐसे वीडियो और पोस्ट से दूर रहे और फैक्ट चेक के लिए द सूत्र देखते रहें।

ये खबर भी पढ़िए...MP Transfer : जनसंपर्क विभाग में अधिकारियों के हुए तबादले

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

TheSootra Fact Check द सूत्र फैक्ट चेक फैक्ट चेक