इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी एक बुजुर्ग व्यक्ति को बेरहमी से पीटता नजर आ रहा है। तो आइए जानते हैं फैक्ट चेक ( Fact Check ) के जरिए, क्या है वायरल वीडियो ( Viral Video ) की सच्चाई...
क्या है वायरल वीडियो में...
28 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी एक बुजुर्ग व्यक्ति को बुरी तरह पीट रहा है।
बुजुर्ग के चेहरे पर लात से मारने के बाद घसीटते हुए प्लेटफॉर्म पर पटरी की तरफ ले जाकर लटका देता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी क्रूरता की हद पार कर रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...फैक्ट चेक : नीतीश ने फिर छोड़ा एनडीए का दामन, वायरल हो रहा वीडियो
वायरल हो रहा वीडियो...
वायरल वीडियो को कई यूजर्स ने एक्स पर शेयर किया है।
हंसराज मीना नाम के X वेरिफाइड यूजर ने वीडियो को शेयर कर लिखा - यह दुनियां अब गरीबों के जीने लायक नहीं रही है।
यह दुनियां अब गरीबों के जीने लायक नहीं रही है।#HumanRightsViolation pic.twitter.com/bA6ApHzKvU
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) June 23, 2024
राजस्थान की ताजा खबरें नाम के वेरिफाइड यूजर ने वीडियो को शेयर कर लिखा - बुजुर्ग के साथ रेलवे पुलिस ने की घिनौनी हरकत ऐसे कर्मचारियों पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कहां का है पता लगाकर ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई करें।
बुजुर्ग के साथ रेलवे पुलिस ने की घिनौनी हरकत ऐसे कर्मचारियों पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए
— राजस्थान की ताजा खबरें... (@HemantKDausa) June 23, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कहां का है
पता लगाकर ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई करें @8PMnoCM @RPF_INDIApic.twitter.com/D13cr8z9oD
जानें क्या है इस वीडियो का सच...
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए thesootr ने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो वाली तस्वीरें ANI हिन्दी समाचार के एक्स पर शेयर किया हुआ मिला। जिसे 29 जुलाई 2022 को अपलोड किया गया था।
जबलपुर में रेलवे स्टेशन पर एक वृद्ध व्यक्ति की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है: पुलिस अधीक्षक रीवा, मध्य प्रदेश
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2022
(वायरल वीडियो से ली गई तस्वीरें) pic.twitter.com/71uCF6Sffr
दरअसल, यह घटना की 28 जुलाई दोपहर 3 बजे की है। ये वीडियो मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन का है। पीड़ित बुजुर्ग का नाम गोपाल प्रसाद है। वह करेली जिला नरसिंहपुर के रहने वाले हैं।
आपको बता दें कि अधिकारियों ने पुलिसकर्मी की पहचान अनंत शर्मा के रूप में की थी और उसे निलंबित कर दिया गया था।
पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि एक व्यक्ति मेरे साथ दुर्व्यवहार कर रहा था और जब मैंने पुलिसकर्मी से इसकी शिकायत की तो उसने मुझ पर हमला करना शुरू कर दिया। मैं पुलिसकर्मी को नहीं जानता।
गलत है वायरल वीडियो का दावा
द सूत्र फैक्ट चेक ( thesootr fact check ) से ये साफ हो गया कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि 29 जुलाई 2022 का है। इसलिए वायरल हो रहे ऐसे वीडियो और पोस्ट से दूर रहे और फैक्ट चेक के लिए द सूत्र देखते रहें।
ये खबर भी पढ़िए...MP Transfer : जनसंपर्क विभाग में अधिकारियों के हुए तबादले
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें