जहां बिहार की राजनीति में सभी की निगाहें नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) पर टिकी रहती हैं। वहीं अब केंद्र की राजनीति में भी सबकी निगाहें इसी पर टिकी हैं कि नीतीश का अगला कदम क्या होगा। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक न्यूज रिपोर्ट का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे शेयर करते हुए कुछ लोग दावा रहे हैं कि नीतीश कुमार फिर से पलट गए। कन्फर्म हो गया राहुल गांधी बनेंगे भारत के प्रधानमंत्री। तो आइए जानते हैं फैक्ट चेक ( Fact Check ) के जरिए, क्या है वायरल वीडियो ( Viral Video ) की सच्चाई...
ये खबर भी पढ़िए...मोहन भागवत के नाम पर फर्जी खबर, संघ ने खंडन किया
क्या है वायरल वीडियो में...
48 सेकंड के इस वीडियो में न्यूज 24 की इस रिपोर्ट में एंकर मानक गुप्ता कहते हैं कि नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि सब लोग चाहते थे कि वो एनडीए से अलग हो जाएं, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया है और एनडीए गठबंधन छोड़ दिया है। साथ ही, जब नीतीश से पूछा गया कि उन्हें बीजेपी से क्या दिक्कत थी, तो उन्होंने कहा कि वो इस सवाल का जवाब बाद में देंगे।
न्यूज रिपोर्ट में आगे नीतीश कुमार आपने बयान में कहते हैं, दोनों लोकसभा, राज्यसभा के सांसद, सारे विधायक, विधान पार्षद, और पार्टी के नेता। सारी मीटिंग आज हुई है और सब लोगों की इच्छा यही हुई है कि हम लोगों को एनडीए छोड़ देना चाहिए। तो जैसे ही एनडीए छोड़ने का निर्णय सब लोगों की इच्छा थी, हमने उसी को स्वीकार कर लिया।
Posted by Anurag Mishra Socialist on Wednesday, June 19, 2024
वायरल वीडियो का दावा
वायरल वीडियो के अंदर मौजूद टेक्स्ट में लिखा है, राहुल गांधी बनेंगे भारत के प्रधानमंत्री। इंडिया गठबंधन जिंदाबद। नीतीश कुमार फिर से पलट गए।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, कन्फर्म हो गया राहुल गांधी बनेंगे भारत के प्रधानमंत्री। इस पर कमेन्ट करते हुए कुछ लोग नीतीश कुमार को बधाई दे रहे हैं, वहीं कुछ का मानना है कि नीतीश ने फैसला लेने में काफी देर कर दी। इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
जानें क्या है इस वीडियो का सच...
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए thesootr ने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो एनडीटीवी इंडिया समेत कई मीडिया आउटलेट्स के पोस्ट मिले। 9 अगस्त 2022 के इन पोस्ट्स में नीतीश को वायरल वीडियो वाला बयान देते हुए देखा जा सकता है। इतना तो यहीं साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है।
#BiharPolitics | इस्तीफे के बाद #NitishKumar ने कहा, पार्टी नेताओं की इच्छा थी कि हम NDA छोड़ दें pic.twitter.com/ECmyjY9H1D
— NDTV India (@ndtvindia) August 9, 2022
बता दें कि साल 2017 में नीतीश कुमार ने आरजेडी से रिश्ता तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी। फिर 2022 में नीतीश ने बीजेपी पर उनकी पार्टी को खत्म करने का आरोप लगाते हुए आरजेडी के साथ महागठबंधन वाली सरकार बनाई। आखिरकार 28 जनवरी 2024 को नीतीश ने बीजेपी का दामन थामकर 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
गलत है वायरल वीडियो का दावा
द सूत्र फैक्ट चेक ( thesootr fact check ) से ये साफ हो गया कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि अगस्त 2022 का है, जब नीतीश कुमार ने बीजेपी का दामन छोड़ आरजेडी के साथ सरकार बनाने का फैसला लिया था और पुराने न्यूज रिपोर्ट के जरिए नीतीश के एनडीए से अलग होने की अफवाह फैलाई जा रही है।