लोकसभा चुनाव 2024 ( lok sabha election 2024 ) के अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को होना है। इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी चुनावों में गारंटी देकर भूल जाते हैं। तो आइए जानते हैं फैक्ट चेक ( Fact Check ) के जरिए, क्या है वायरल वीडियो ( Viral Video ) की सच्चाई...
ये खबर भी पढ़िए...फैक्ट चेक : एक बार फिर हुईं रश्मिका मंदाना डीपफेक की शिकार, वायरल हो रहा वीडियो
क्या है वायरल वीडियो में...
6 सेकंड के इस वीडियो में गृह मंत्री अमित शाह कह रहे हैं कि गारंटी का कोई मतलब नहीं है, ये चुनाव तक बोलते हैं फिर भूल जाते हैं।
वायरल वीडियो का दावा
वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि अमित शाह जी ने ही जुमले का अविष्कार किया था, अब बोल रहें है गारंटी का भी कोई मतलब नही है, ये चुनाव तक बोलतें है फिर भूल जाते है। कुल मिलाकर ये प्रधानमंत्री की कुर्सी पर खुद कब्जा करना चाहतें है। पहले जुमलेबाज़ के नाम से मोदी को फसाया, अब गारंटी की भी वाट लगा दी।
वायरल हो रहा वीडियो...
वायरल वीडियो को कई यूजर्स ने फेसबुक पर शेयर किया है।
महेंद्र थानागाजी नाम के फेसबुक यूजर ने शेयर कर लिखा - ठोकों शेयर
अमित शाह जी ने ही जुमले का अविष्कार किया था, अब बोल रहें है गारंटी का भी कोई मतलब नही है, ये चुनाव तक बोलतें है फिर भूल...
Posted by Mahendra Thanagazi on Tuesday, May 21, 2024
जानें क्या है इस वीडियो का सच...
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए thesootr ने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें अमित शाह का एक इंटरव्यू मिला। जिसे एएनआई के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 15 मई 2024 को अपलोड किया गया था। अपने इस इंटरव्यू में अमित शाह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर, कांग्रेस पार्टी, अरविंद केजरीवाल-स्वाति मालीवाल, ममता बनर्जी और लोकसभा चुनावों समेत कई मुद्दों पर बात करते नजर आ रहे हैं।
एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश ने जब अमित शाह से चुनावों में कांग्रेस की गारंटियों के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैं अभी तेलंगाना गया था वहां की महिलाएं राह देख रही हैं कि हमारा 12 हजार रुपये कब आएंगे, वहां के किसान दो लाख के कर्ज माफी की राह देख रहे हैं, वहां की बच्चियां स्कूटी की राह देख रही है जो प्रॉमिस राहुल जी ने किया था उनकी गारंटी थी, अब आप ढूंढो राहुल जी को।
स्मिता प्रकाश ने कहा कि दक्षिण में तो में चुनाव खत्म हो गए राहुल जी अब उत्तर में आ गए हैं। इसके बाद शाह वायरल वीडियो वाला बयान देते हैं। वो कहते हैं, मगर दक्षिण में थे तब भी तो वह जाते थे, इसलिए मैं कहता हूं गारंटी का कोई मतलब नहीं है ये चुनाव तक बोलते हैं फिर भूल जाते हैं। कांग्रेस पार्टी पर की गई उनकी इस टिप्पणी को 25:35 के मार्क पर सुना जा सकता है।
गलत है वायरल वीडियो का दावा
द सूत्र फैक्ट चेक ( thesootr fact check ) से ये साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अमित शाह का बयान प्रधानमंत्री मोदी के लिए नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के लिए था। इससे ये बात साबित हो जाती है कि वायरल क्लिप अधूरा है। इसलिए वायरल हो रहे ऐसे वीडियो और पोस्ट से दूर रहे और फैक्ट चेक के लिए द सूत्र देखते रहें।
Thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक