/sootr/media/media_files/2025/01/29/xbJSKLNL5qNu8PuVDMc2.jpg)
पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों शादियों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उनकी पत्नियां, कृतिका और पायल मलिक, अपने व्लॉग्स के जरिए अक्सर अपनी निजी जिंदगी और परिवार की डिटेल्स शेयर करती रहती हैं। हालांकि, अब यह बात सामने आई है कि दोनों ने अपनी जिम्मेदारियां आपस में बांट ली हैं और एक नया फैसला लिया है, जिससे उनकी जिंदगी में नया मोड़ आया है।
अरमान मलिक की पहली पत्नी ने किया मानहानि का मुकदमा दायर
अरमान ने खोला विवादित मुद्दा
अरमान मलिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने अपनी दोनों पत्नियों, पायल और कृतिका के बीच हुए नए फैसले के बारे में बताया। अरमान ने बताया कि उनकी दोनों पत्नियां अब अलग-अलग रहना चाहती हैं और अपनी जिम्मेदारियां अलग-अलग ढंग से निभाना चाहती हैं। कृतिका ने जहां अपना ध्यान बिजनेस पर लगाने का फैसला किया है, वहीं पायल बच्चों की देखभाल करना चाहती हैं। इस फैसले से परिवार की दिनचर्या में बदलाव आया है।
अलग-अलग कामकाज पर फोकस
अरमान के वीडियो में उन्होंने बताया कि कृतिका अब से ऑफिस जाएगी और बिजनेस के काम को संभालेगी, जबकि पायल का ध्यान बच्चों की देखभाल पर रहेगा। पायल ने इस फैसले पर सहमति जताते हुए कहा कि कृतिका जो भी निर्णय लेती है, वह उसे पूरी तरह से स्वीकार करती है और इस पर संतुष्ट है। अरमान ने आगे यह भी बताया कि वह पायल के साथ मिलकर यूट्यूब चैनल का काम भी संभालेंगे।
पायल और अरमान की लव स्टोरी
अरमान और पायल की लव स्टोरी काफी दिलचस्प और अनोखी रही है। दोनों की मुलाकात पहली बार हुई थी और वह एक-दूसरे से पहली नजर में ही प्यार करने लगे थे। दोनों के तीन बच्चे हैं, जिनमें चिरायु, तूबा और अयान शामिल हैं। कुछ समय बाद, कृतिका अरमान की जिंदगी में आई और उसने भी अरमान से प्यार किया। इसके बाद तीनों ने शादी करने का फैसला किया। हालांकि, जब अरमान ने पायल को कृतिका के बारे में बताया तो दोनों के बीच काफी लड़ाई हुई। बावजूद इसके, अब तीनों मिलकर खुशहाल जीवन जी रहे हैं।
अगर ये क्राइटेरिया लागू हुआ तो कई कांग्रेस नेताओं के अरमानों पर फिरेगा पानी!
क्या है इस बदलाव का प्रभाव?
यह बदलाव अरमान और उनकी पत्नियों की लाइफस्टाइल में एक बड़ा बदलाव ला रहा है। कृतिका और पायल की अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के बारे में यह निर्णय उनके परिवार की गतिशीलता को नए तरीके से आकार देगा। हालांकि, यह देखना बाकी है कि सोशल मीडिया पर इसकी क्या प्रतिक्रिया होगी और इस फैसले के पीछे की असली वजह क्या है।
Bigg Boss OTT 3 : यूट्यूबर अरमान मलिक की लव स्टोरी सुन भड़की देवोलीना