ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, अब चुकाने होंगे इतने रुपए, नियमों में हुए बदलाव

RBI ने ATM से कैश निकालने पर टैक्स बढ़ा दिया है। RBI के नए नियमों के अनुसार, फ्री कैश ट्रांजैक्शन लिमिट के बाद अब ग्राहक एक्ट्रा चार्च देते ही थे, लेकिन अब इसमें और बढ़ोतरी कर दी गई।

author-image
Rohit Sahu
New Update
rbi rule atm
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम (ATM) से कैश निकालने के नियमों में बदलाव किया है। जिसका असर सीधे आपकी जेब पर होगा। देश में 1 मई 2024 से ग्राहकों को ज्यादा ट्रांजैक्शन फीस देनी होगी। आरबीआई (RBI) ने एटीएम इंटरचेंज फीस (ATM Interchange Fee) में वृद्धि की मंजूरी दे दी है, जिससे अब फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट के बाद प्रति ट्रांजक्शन अतिरिक्त 2 रुपए देना होगा। 

ट्रांजैक्शन चार्ज और बैलेंस चेक पर भी चार्ज बढ़ा 

अब प्रति ट्रांजैक्शन ((ATM Transaction Fee))19 रुपए ग्राहकों को देना होगा। पहले ATM Transaction Fee 17 रुपए थी। इसके अलावा, बैलेंस चेक (Balance Inquiry) करने पर भी अब चार्ज बढ़ा दिया गया है। बैलेंस चेक करने के लिए अब 6 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन की जगह 7 रुपए लगेंगे।

ATM इंटरचेंज फीस क्या होती है?

ATM इंटरचेंज शुल्क (Cash Withdraw Free) वह राशि होती है, जो एक बैंक दूसरे बैंक को एटीएम सेवाएं प्रदान करने के बदले भुगतान करता है। उदाहरण के लिए, यदि आप किसी अन्य बैंक के एटीएम से नकदी निकालते हैं, तो आपका बैंक उस एटीएम बैंक को शुल्क देता है। इस शुल्क को बैंक ग्राहकों से वसूलते हैं।

क्यों बढ़ाई गई ATM ट्रांजैक्शन फीस 

RBI ने व्हाइट-लेबल एटीएम (White Label ATM Operators) ऑपरेटरों के अनुरोध पर यह टैक्स बढ़ाया है। एटीएम के रखरखाव और परिचालन खर्च में वृद्धि के कारण, ऑपरेटरों ने फीस संशोधन की मांग की थी। बैंकों को एटीएम के रखरखाव, कैश प्रबंधन, और तकनीकी अपग्रेडिंग में अधिक खर्च करना पड़ रहा है। इसी कारण RBI ने यह किया है।

ग्राहकों की जेब पर असर

भारत में डिजिटल भुगतान (Digital Payments) बढ़ रहे हैं, लेकिन अब भी कई ग्राहक नकदी लेनदेन (Cash Transactions) पर निर्भर हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2014 में डिजिटल भुगतान का मूल्य 952 लाख करोड़ रुपए था, जो 2023 में 3 हजार 658 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। इस फीस बढ़ोतरी से उन ग्राहकों पर सीधा प्रभाव पड़ेगा, जो कैश पर निर्भर हैं, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग।

यह भी पढ़ें: अलर्ट! 1 अप्रैल से बंद हो जाएगी इन मोबाइल नंबरों की बैंकिंग और UPI सेवा, जानें वजह

यह भी पढ़ें: RBI जल्द जारी करेगा 100 और 200 रुपए के नए नोट, जानें पुराने नोट का क्या करेगी सरकार

नए एटीएम शुल्क से बचने के तरीके

  • लिमित का ध्यान रखकर कम बार, लेकिन अधिक राशि निकालें।
  • डिजिटल भुगतान अपनाएं: UPI, नेट बैंकिंग का अधिक उपयोग करें।
  • अपने बैंक के एटीएम का उपयोग करें, फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट का ध्यान रखें।
  • बैंक की नई योजनाओं की जानकारी रखें।

यह भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर : लॉन्च होगी नई पेंशन योजना, 1 अप्रैल से आवेदन

यह भी पढ़ें:1 अप्रैल से शुरू होंगी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं, ई-डिवाइस मिली तो रद्द होगी परीक्षा

UPI एटीएम विड्रॉल रूल्स एटीएम Cash Withdraw Free bank transactions RBI Rules RBI ATM