सावधान! साइबर क्राइम के इतने तरीके कि गिनते-गिनते हो जाएंगे हैरान

साइबर फ्रॉड को लेकर लोगों में जैसे-जैसे जागरूकता बढ़ रही है, वैसे-वैसे साइबर ठग भी ठगी के रोज नए तरीके अपना रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि साइबर ठग ने अब तक किन-किन तरीको से ठगी को अंजाम दिए हैं।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
साइबर फ्रॉड
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

साइबर फ्रॉड को लेकर लोगों में जैसे-जैसे जागरूकता बढ़ रही है, वैसे-वैसे साइबर ठग भी ठगी के रोज नए तरीके अपना रहे हैं। बात चाहे सोशल मीडिया की हो या शॉपिंग की, आपको हर तरफ के ठग मिल जाएंगे। इनका तरीका ऐसा होता है कि आम लोग आसानी से झांसे में आ जाते हैं। तो आइए जानते हैं कि साइबर ठग ने अब तक किन-किन तरीको से ठगी को अंजाम दिए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...Cyber Crime : WhatsApp पर लुट गए करोड़ों रुपए, आप न करें ये गलती

सामने आए साइबर ठगों के 94 तरीके

पुलिस के सामने अब तक फ्रॉड के 94 तरीके सामने आ चुके हैं। जिसमें सबसे अधिक ठगी यूपीआई, अननोन ट्रांजेक्शन, इंस्टाग्राम, फेसबुक, क्रेडिट कार्ड और रिश्तेदार बनकर हुई है। साइबर सेल ने 2023 में 56 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सबसे ज्यादा 18 मध्य प्रदेश से और 15 दिल्ली से हैं।

ऑनलाइन फ्रॉड के ये हैं प्रमुख तरीके

बैंक अकाउंट होल्ड के नाम पर फ्रॉड, आयुष्मान कार्ड, बजाज फिनसर्व लोन एप, बॉयोमेट्रिक, बिटक्वाइन, सिविल, कुरियर फ्रॉड, क्रिप्टो करेंसी, डाटा एंट्री, डाटा चोरी, धानी लोन, बिजली बिल, फ्लिपकार्ट, गुड्स इंपोर्ट-एक्सपोर्ट, जिओ फाइबर, आसान लोन एप, नटराज पेंसिल फ्रॉड, क्विकर एप एड, सर्वर हैकिंग, स्नेपचैट, स्विफ्ट कैश लोन, ट्विटर, वैलेट, एपीके एप फ्रॉड, कैश एडवांस लोन एप, क्रेडिट स्टार लोन एप, डिजिटल अरेस्ट, फ्रेंचाइजी, घर में बंधक, आईसीजेएस से संबंधित, इंटरनेट बैंकिंग, ओला बुकिंग, पेपर लीक, पाइंट ऑफ सेल, यूएसडीटी आदि तरीके साइबर ठग अपना रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए...Cyber Crime: Cyber Fraud के खिलाफ ऐसे करें Chakshu पर शिकायत

इसके अलावा योनो अपडेट, बैंक अकाउंट, फास्टेग, मेट्रिमोनियल, वेबसाइट, लॉटरी, एनईएफटी, क्यूनेट,रिवार्ड पाइंट, आधार कार्ड, केवायसी, एलआईसी, लोस्ट सेल, क्यूआर कोड स्केन, यूट्यूब, आईएमपीएस, एनी डेस्क, खरीदी/बिक्री, इंश्योरेंस, ब्लैकमेलिंग, न्यूड कॉल, डेबिट कार्ड, उत्पीड़न, लोन फ्रॉड, शेयर मार्केट, गूगल प्ले, टिपलाइन, ओएलएक्स, जीमेल, ट्रेडिंग, एटीएम कार्ड, इन्वेस्टमेंट, पेटीएम, मिरर एप, पार्सल, सेना का जवान, कॉल प्रताड़ना, गूगल सर्च, कार्ड फ्रॉड, ओटीपी, वाट्सएप, जॉब फ्रॉड, सोशल मीडिया, लिंक फ्रॉड, लोन एप, टास्क फ्रॉड, टेलीग्राम, बुकिंग, रिश्तेदार बनकर, फोनपे, क्रेडिट कार्ड, फेसबुक, इंस्टाग्राम, अनजान ट्रांजक्शन और यूपीआई फ्रॉड जैसे झांसे भी देते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...एसडीएम कोर्ट का फैसला : बहू का बुजुर्ग दंपती को प्रताड़ित करना पड़ा महंगा, हर महीने देना होंगे 15 हजार रुपए

साइबर फ्रॉड की 2236 शिकायतें

पिछले साल साइबर क्राइम ( Cyber ​​crime ) के पास 2236 शिकायतें साइबर फ्रॉड की आई हैं। इनमें यूपीआई की 310, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की 218, इंस्टाग्राम की 177, फेसबुक की 167, क्रेडिट कार्ड की 166, फोनपे की 112 शिकायतें हैं। इनके अलावा अन्य फ्रॉड की इक्का-दुक्का शिकायतें हैं। साइबर क्राइम पुलिस शिकायतों की जांच करके कार्रवाई करती है। ठगों द्वारा हर साल करोड़ों रुपए की ऑनलाइन ठगी की जाती है। यह राशि पुलिस बरामद नहीं कर पाती है।

ये खबर भी पढ़िए...अब खराब मौसम में भी दुश्मन पर वार कर सकेंगे एयर फोर्स के फाइटर जेट्स

शेयर न करें खाते की जानकारी

कॉल करने वालों से बैंक खाते की जानकारी, ओटीपी, सीवीवी नंबर बिल्कुल भी शेयर ना करें। मोबाइल पर आई किसी भी लिंक को खोलकर उसमें बैंक खाते की जानकारी नहीं भरें। यह सब फ्रॉड के तरीके हैं, जिसमें उलझाकर वह आपसे आपके खाते की जानकारी लेकर रुपए निकाल लेते हैं।

मुनाफे का लालच देकर पैसा निवेश कराते हैं

वर्तमान में सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे- इंस्टाग्राम, फेसबुक, वाट्सएप पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रोजाना हजारों रुपए कमाने का लालच दिया जा रहा है। पहले किसी भी अज्ञात क्रिप्टो एक्सचेंज में रुपए इन्वेस्ट करने के लिए बोला जाता है। अधिक से अधिक राशि इन्वेस्ट करने की सलाह दी जाती है। कुछ सेमिनार भी अटैंड कराए जाते हैं। जिनमें दो-चार लोगों को बहुत अधिक मुनाफा बताया जाता है। सब केवल दिखावा होता है।

Thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

Cyber ​​crime साइबर फ्रॉड साइबर क्राइम