एसडीएम कोर्ट का फैसला : बहू का बुजुर्ग दंपती को प्रताड़ित करना पड़ा महंगा, हर महीने देना होंगे 15 हजार रुपए

बुजुर्ग दंपती को उनकी बहू द्वारा मानसिक - शारीरिक प्रताड़ना देने पर अब बेटे को हर महीने अपने माता-पिता को 15 हजार रुपए देना होंगे। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

author-image
Amresh Kushwaha
एडिट
New Update
मां-बाप को सताया तो बेटे को मिली बड़ी सजा
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

70 साल के दंपती को उनकी बहू द्वारा मानसिक- शारीरिक प्रताड़ना ( Mental-physical torture by daughter-in-law देने पर अब बेटे को हर महीने अपने माता-पिता को भरण-पोषण के लिए 15 हजार रुपए देना होंगे। यह फैसला एसडीएम कोर्ट ने सुनाया है। बेटे-बहू को दंपती का ख्याल भी रखना होगा। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

ये खबर भी पढ़िए...पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की बहू बनेगी भोपाल के जैन परिवार की बेटी, देखें सगाई के फोटो

बुजुर्ग दंपती ने बहू के खिलाफ की शिकायत 

एसडीएम गोविंदपुरा रवीश श्रीवास्तव ने बताया कि एन-2 सी सेक्टर गोविंदपुरा निवासी बुजुर्ग सरस्वती श्रीवास और उनके पति सुरेश श्रीवास ने अपनी बहू भारती श्रीवास के खिलाफ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देने की शिकायत की थी। शिकायत में कहा था कि वह दबाव बना रही है कि हम पति पत्नी घर छोड़कर चले जाएं।

ये खबर भी पढ़िए...RKMP और भोपाल के साथ सभी रेलवे स्टेशन होंगे कैशलेस

जानें क्या है पूरा मामला...

बुजुर्ग दंपती ने कहा कि सुबह से शाम तक घर का तमाम काम कराने के साथ ही झाड़ू- पोंछा कराती और कपड़े, बर्तन भी धुलवाती है। बेटे सोनू के कपड़े भी दोनों से ही धुलवाती है। एक अप्रैल 2023 को भारती अपने भाई हरिओम सेन के साथ आई। भारती ने मेरे पति व बेटे सोनू को मकान खाली नहीं करने पर गोली मारने की धमकी दी। सोनू ने उसकी बात का जवाब दिया तो उसने सोनू को भी झूठे केसों में फंसाने की धमकी दी। सोनू जब भी हमारे लिए बोलता तो उसे धमकाया जाता।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल : होटल की थाली में निकला कॉकरोच, मैनेजर ने मानने से किया इनकार, जानें क्या है पूरा मामला

एसडीएम कोर्ट का फैसला

सुनवाई में आवेदिका के बेटे सोनू श्रीवास एवं बहू भारती उपस्थित हुए। उनके द्वारा केस में एक सहमति एवं स्वीकृति आवेदन पत्र संयुक्त रूप से प्रस्तुत किया गया। इसमें उन्होंने माता-पिता को खाना खिलाने, दवाइयां, सेवा आदि करने की सहमति दी है। प्रतिमाह 5 तारीख को माता-पिता को भरण-पोषण राशि 15 हजार देने पर सहमति दी है।

ये खबर भी पढ़िए...Mp weather update : प्रदेश में भीषण गर्मी का सितम जारी, भोपाल इंदौर समेत कई जिलों में बरस रही आग

Thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

Mental-physical torture by daughter-in-law बहू द्वारा मानसिक- शारीरिक प्रताड़ना