Ayushman Card Hospital List : आयुष्मान लाभार्थी किन अस्पतालों में करवा सकते हैं इलाज? जानिए...

भारत शासन द्वारा 2018 में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई। जिसके अंतर्गत मुफ्त में इलाज किया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए बस आपको आयुष्मान कार्ड बनवाना होता है।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
एडिट
New Update
Amresh Kushwaha

आयुष्मान अस्पताल

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. आज भी गरीबों का एक बड़ा तबका ऐसा भी है, जिसके पास अपने परिवार के इलाज के लिए पैसे नहीं होते। ऐसे में कोई बड़ी बीमारी होने पर ये लोग अपना इलाज नहीं करा पात है। कई बार इलाज सही समय पर न होने के कारण इनका निधन भी हो जाता है। इसको देखते हुए भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की, जिसके अंतर्गत मुफ्त में इलाज किया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए बस आपको आयुष्मान कार्ड बनवाना होता है। लेकिन कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि कार्ड बनने के बाद भी लोग अपना इलाज नहीं करा पाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इन्हें पता ही नहीं होता है कि कौन से अस्पताल आयुष्मान के अंतर्गत आते हैं। आइए अब जानते है कि आयुष्मान भारत योजना क्या है, आयुष्मान कार्ड कैसे बनाए और अस्पताल के बारे में कैसे पता करे? तो चलिए इस सभी सवालों का जवाब जानते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...हरदा ब्लास्ट : कलेक्टर-एसपी बचेंगे, एसडीएम, एसडीओपी, टीआई और तहसीलदार नपेंगे

क्या है आयुष्मान भारत योजना

  • भारत शासन द्वारा केन्‍द्रीय वित्त बजट 2018 में आयुष्‍मान भारत की घोषणा की गई है, जिसके दो मुख्‍य स्‍तंभ हैं, देश में एक लाख हेल्‍थ एंड वेलनेस सेंटर्स स्‍थापित करना एवं 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपए प्रतिवर्ष के स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कवच से जोड़ना है।
  • आयुष्मान कार्ड जिन लोगों के पास है, इन लोगों के भर्ती होने से 7 दिन पहले तक की जांचें, भर्ती के दौरान उपचार व भोजन और डिस्चार्ज होने के 10 दिन बात तक का चेकअप व दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराइ जाती है।

ये खबर भी पढ़िए...रेगिस्‍तान में सैलाब : दुबई से लेकर ओमान तक भारी बारिश

इन बीमारियों का होता है मुफ्त इलाज

योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, नि:संतानता, मोतियाबिंद और अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क उपचार इस योजना के तहत किया जाता है।

इन लोगों को मिलता है इस योजना का फायदा

इस योजना का लाभ कच्चे मकान में रहने वाला, भूमिहीन व्यक्ति, अनुसूचित जाति या जनजाति से संबंधित, ग्रामीण इलाके में रहने वाले, ट्रांसजेंडर, गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले लोग उठा सकते हैं। सिर्फ इन लोगों को ही इस योजना के लिए आवेदन करने का अधिकार होता है।

ये खबर भी पढ़िए...UPSC CSE Result 2023 : मुस्लिम एस्पिरेंट ने भी किया कमाल, जानें MP- CG से कितने हुए सफल!

कैसे और कहां बनवाएं आयुष्मान कार्ड

यदि आप भी आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उपर दिए गए कारणों में सामिल हैं तो आप भी आयुष्मान कार्ड ले सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने घर के नजदीकी जन सेवा केंद्र में जा सकते हैं। इसके आलवा आप खुद भी अप्लाई कर सकते हैं।

खुद से अप्लाई करने के लिए इन स्टेप का पालन करें-

स्टेप 1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://mera.pmjay.gov.in/  पर लॉगिन करें।
स्टेप 2- फिर अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालें।
स्टेप 3- फिर मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालें और सबमिट करें।
स्टेप 4- फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें स्टेट चुनें।
स्टेप 5- फिर नाम, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड और बाकी जरूरी डिटेल्स फिल करें।
स्टेप 6- फिर राइट साइड में Family Member में टैब करके सभी लाभार्थी के नाम ऐड करें।
स्टेप 7- फिर सबमिट कर दें।
इसके बाद सरकार जरूरी डिटेल्स का आकलन करने के बाद आपको आयुष्मान जारी कर देगी।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • खुद का फोटो
  • राशन कार्ड

ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेस ने मुझे दूध की मक्खी जैसा निकालकर फेंक दिया, कहते हुए दलित नेता देवाशीष ने कांग्रेस छोड़ी

इस तरह चेक करें आयुष्मान से जुड़े अस्पतालों की लिस्ट

आयुष्मान से जुड़े अस्पतालों की लिस्ट को देखने के लिए इन स्टेप का पालन करें-

स्टेप 1- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाएं
स्टेप 2- फिर यहां जाकर 'फाइंड अस्पताल' पर क्लिक करें
स्टेप 3- राज्य, जिला, बीमारी जैसी सारी चीजें भरकर स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को दर्ज करें।
इसके बाद आपके सामने वो अस्पताल आ जाएगा, जहां आप आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।

 

आयुष्मान भारत योजना अस्पताल आयुष्मान