बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, जानें अब किसे मिलेगा मौका?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम 2026 टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। आईसीसी ने बीसीबी को चेतावनी दी थी, लेकिन बांग्लादेश इसको नजर अंदाज किया है। इसके बाद ICC ने सख्त एक्शन लिया है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
bangladesh out t20 world cup
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News in Short

  • बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भारत दौरा न करने पर 2026 टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार किया।
  • आईसीसी ने बीसीबी को चेतावनी दी थी, लेकिन बीसीबी अपनी जिद पर अड़ा रहा।
  • विवाद के कारण स्कॉटलैंड को अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 में एंट्री मिल सकती है।
  • बीसीबी ने श्रीलंका में मुकाबलों के स्थानांतरण की डिमांड की थी, लेकिन बीसीसीआई ने इसे खारिज किया।
  • पाकिस्तान ने बीसीबी का समर्थन किया था, अब पाकिस्तान का रुख देखने की उत्सुकता है।

News in Detail

बांग्लादेश क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गई है। आईसीसी ने बीसीबी को चेतावनी दी थी कि यदि टीम भारत दौरा नहीं करेगी, तो उसे बाहर कर दिया जाएगा। इसके बावजूद बीसीबी ने अपनी जिद पर रहते हुए वर्ल्ड कप का बहिष्कार कर दिया। इससे पहले बीसीबी ने टीम के खिलाड़ियों के साथ इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी। कुछ घंटे बाद ही बहिष्कार का फैसला लिया गया।

ये भी पढ़ें...इंदौर में टीबी मरीज को ब्राउन शुगर तस्कर बताकर घर से उठाया, जेल में मौत, 9 पुलिसकर्मियों पर जांच शुरू

बीसीबी जिद पर अड़ा रहा

भारत-बांग्लादेश के बीच लंबे समय से तनाव था। इसका असर क्रिकेट पर पड़ा। बीसीसीआई ने केकेआर को मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया था। इसके बाद बांग्लादेश ने भारत दौरा न करने का फैसला लिया। आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की मांग को खारिज किया। बीसीबी जिद पर अड़ा रहा। आईसीसी ने 24 घंटे का समय दिया। अंत में बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बहिष्कार किया।

ये भी पढ़ें...शादी के लिए मिली पैरोल, प्रेमी के साथ मिलकर की थी युवक की हत्या

स्कॉटलैंड को मिलेगी एंट्री

अब सवाल है कि किस टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में एंट्री मिलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कॉटलैंड को एंट्री दी जाएगी। बीसीबी का समर्थन पाकिस्तान ने भी किया था। अब पाकिस्तान का रुख क्या होगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

ये भी पढ़ें...लक्ष्य हासिल करने छह दिन में सरकार को करनी होगी 44 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, फसल बेचने के इंतजार में 5 लाख किसान

बीसीबी अब भी आईसीसी से उम्मीद

बांग्लादेश बोर्ड ने श्रीलंका में मुकाबले स्थानांतरित करने की डिमांड की थी। शेड्यूल तय होने पर बीसीसीआई ने फैसला नहीं बदला। टी20 वर्ल्ड कप 2026 हाइब्रिड मॉडल पर होगा। पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीबी अब भी आईसीसी से उम्मीद लगाए बैठा है।

ये भी पढ़ें...सेहत से खिलवाड़ कर रहा श्री बालाजी एथेनॉल प्लांट, HC ने सरकार से मांगा जवाब

ऐसे बढ़ा विवाद

बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण BCCI ने मुस्तफिजुर रहमान को IPL में खेलने की अनुमति नहीं दी। KKR ने 3 जनवरी को BCCI के कहने पर उन्हें टीम से बाहर कर दिया। इस पर बांग्लादेश सरकार ने IPL मैचों के प्रसारण पर रोक लगा दी। फिर खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देकर 7 फरवरी से होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का वेन्यू बदलने की मांग की।

बांग्लादेश के सभी मैच भारत में

बांग्लादेश को भारत में चार मैच खेलने हैं। तीन मैच कोलकाता में और एक मुंबई में होगा। बांग्लादेश ने सुरक्षा चिंताओं को उठाया। मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर कर दिया गया। यह निर्णय भारतीय क्रिकेट बोर्ड के निर्देशों पर हुआ।

भारत आईपीएल बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप आईसीसी पाकिस्तान बांग्लादेश मुस्तफिजुर रहमान
Advertisment