Credit Card New Rules : क्रेडिट कार्ड के इस नियम में आया बदलाव, यूजर्स को होगा बड़ा फायदा

क्रेडिट कार्ड के नियमों में RBI ने बड़ा बदलाव किया है, जिसके बाद अब यूजर्स  को बिल पेमेंट में बड़ा फायदा हो सकता है। जानें क्या है यह फायदा...

Advertisment
author-image
Shreya Nakade
New Update
क्रेडिट कार्ड नियम में आए बदलाव
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जब खर्च सामने हो पर पैसे बाद में आने वाले हों, ऐसे समय में क्रेडिट कार्ड ( Credit Card ) बहुत काम की चीज होती है। क्रेडिट कार्ड से हर महीने एक तय कीमत तक खर्च किया जा सकता है। महीने भर के खर्चे के आधार पर ग्राहक को क्रेडिट कार्ड का बिल भेजा जाता है। अपना क्रेडिट स्कोर मेंटेन करने के लिए ग्राहक को तय समय पर यह बिल भरना पड़ता है। ऐसा न करने पर लेट पेमेंट के चार्ज लगते हैं और क्रेडिट स्कोर बिगड़ता है। इस नियम में अब RBI ने बदलाव लाया है, जिससे यूजर्स को क्रेडिट कार्ड के बिल भुगतान में आसानी होगी।

 

ये है नया नियम

क्रेडिट कार्ड का बिल भरने की तारीख निश्चित होती है। अब RBI ने नया नियम ( Credit Card New Rules ) लाकर इसमें कुछ बदलाव किए हैं। दरअसल अब ग्राहक अपनी कार्ड कंपनी से साल में एक बार अपना बिलिंग साइकिल बदलवा सकते हैं। ऐसे में अगर कंपनी द्वारा तय की गई तारीख पर ग्राहक को बिल भरने में समस्या आ रही हो, तो वह अपनी सुविधा अनुसार बिलिंग साइकिल तय कर  सकता है। इससे ग्राहक को वित्तीय समस्या नहीं होगी। कार्ड यूजर्स क्रेडिट कार्ड लेट पेमेंट के चार्ज और क्रेडिट स्कोर ( Credit Score ) बिगड़ने से भी बच जाएंगे। हालांकि इसके बाद साल भर यूजर्स को इसी तारीख तक क्रेडिट कार्ड का बिल भरना होगा।

RBI के नए दिशा निर्देशों में कार्ड होल्डर्स को क्रेडिट कार्ड बिलिंग साइकिल ( Credit Card Billing Cycle ) शुरु होने या खत्म होने की तारीख चुनने का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद, तारीख बदलने के लिए ग्राहक अपनी क्रेडिट कार्ड कंपनी से रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िये...

अगर आपके पास भी है ICICI का क्रेडिट कार्ड तो जांच लें कहीं बंद तो नहीं हो गया

क्रेडिट कार्ड के फायदे

अचानक पेमेंट में आएगा काम

अगर अचानक कोई बड़ा खर्च सामने आ जाए, तो क्रेडिट कार्ड के जरिए अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस न होने पर भी पेमेंट किया जा सकता है। क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट की तारीख से पहले, अकाउंट में पैसे डालकर इसे चुकाया जा सकता है।

कैशबैक/ डिस्काउंट

कई वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर डिस्काउंट या कैशबैक मिलता है। इससे शॉपिंग पर होने वाला खर्च कम हो जाता है।  

EMI पर शॉपिंग सुविधा

क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर, EMI  से पेमेंट और No Cost EMI की सुविधा मिलती है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर कई रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं।  

ये खबर भी पढ़िये...

Credit Card Transaction : क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर लगने वाले हैं ये बैन, जानें अब कैसे कर पाएंगे यूज

क्रेडिट कार्ड लेट पेमेंट क्रेडिट कार्ड के फायदे Credit Score Credit Card क्रेडिट कार्ड बिलिंग साइकिल Credit Card Billing Cycle