आईपीएल 2025 के पांचवें मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 243 रन का विशाल लक्ष्य दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में, पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी में मध्यप्रदेश के शशांक सिंह की विस्फोटक पारी ने अहम भूमिका निभाई। शशांक ने केवल 16 गेंदों में 44 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उनका आक्रामक खेल पंजाब की पारी में जान डालने का काम किया, और इसने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों के खिलाफ दबाव बढ़ाया।
शशांक की विस्फोटक पारी से स्कोर 243
Shashank Singh ने 16 गेंदों पर 44 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए। इस पारी ने पंजाब किंग्स को न केवल अपने स्कोर को 243 तक पहुंचाने में मदद की, बल्कि उन्होंने अपने आक्रामक खेल से मैच का रुख बदल दिया। शशांक ने पारी के अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाकर टीम की पोजीशन को मजबूत किया।
ये खबरें भी पढ़ें...
TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने शिवराज सिंह चौहान को कहे अपशब्द, बीजेपी ने की माफी की मांग
सीहोर में कुबेरेश्वर धाम पर रुद्राक्ष वितरण की शुरुआत, श्रद्धालुओं के लिए बनाए 9 काउंटर, जानें समय
श्रेयस अय्यर का महत्वपूर्ण योगदान
श्रेयस अय्यर ने 97 रन की शानदार पारी खेली। वे शतक बनाने से केवल तीन रन से चूक गए। उनके साथ शशांक सिंह ने मिलकर 81 रन की नाबाद साझेदारी की, जो कि पंजाब की पारी की आधारशिला बनी।
पंजाब किंग्स का मजबूत स्कोर
पंजाब किंग्स ने कुल 243 रन बनाए, जो उनके आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। टीम ने आखिरी 6 ओवरों में 104 रन बनाए, जिससे मुकाबला और रोमांचक हो गया।
ये खबरें भी पढ़ें...
अब भारत में नहीं लगेगा गूगल टैक्स, डिजिटल विज्ञापन पर 6% शुल्क समाप्त
इंदौर जिला प्रशासन ने दिए भूमाफिया अतुल सुराणा, अरूण डागरिया के खिलाफ FIR के आदेश
गुजरात की गेंदबाजी
गुजरात टाइटंस की ओर से साई किशोर ने 3 विकेट झटके, जबकि कगिसो रबाडा और राशिद खान ने 1-1 विकेट लिया। गुजरात को 244 रन का विशाल लक्ष्य हासिल करना अब एक बड़ी चुनौती बनेगा।
शशांक को किया रिटेन
लंबे समय से अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार कर रही पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह को रिटेन किया है। शशांक सिंह को उन्होंने 5.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। अब वह सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जिन्हें रिटेन किया गया है। आईपीएल के खिलाड़ियों में मध्य प्रदेश के दो खिलाड़ी रिटेन हुए हैं। इनमें इंदौर के रजत पाटीदार को आरसीबी ने 11 करोड़ में अपने साथ बनाए रखा। दूसरे खिलाड़ी भोपाल के शशांक सिंह हैं, जिन्हें पंजाब किंग्स ने रिटेन किया है।
IPL में जब भी पंजाब किंग्स किसी मुश्किल में फंसती है तो संकटमोचन बनते हैं भोपाल के क्रिकेटर शशांक सिंह। मध्यप्रदेश की राजधानी के शशांक सिंह इन दिनों IPL के किंग बने हुए हैं। वजह हैं उनकी मैच जिताऊ इनिंग्स। असंभव-सी लगने वाली जीत को शशांक सिंह अपने दम पर पंजाब किंग्स के नाम कर देते हैं। 2024 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स ने IPL का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था। इस मैच में शशांक सिंह ने बेयरस्टो के साथ मैच जिताऊ पारी खेली और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।
GT के खिलाफ पहली बार चमके थे शशांक
शशांक सिंह IPL 2024 में पहली बार गुजरात टाइटंस के खिलाफ 29 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाकर चर्चा में आए थे। उन्होंने गुजरात टाइटंस के जबड़े से मैच छीन लिया था। शशांक ने SRH के खिलाफ 25 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली थी। वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ 25 गेंदों पर 41 रन बनाए थे।
शशांक के पिता शैलेष सिंह भोपाल में स्पेशल डीजी
शशांक सिंह के पिता शैलेष सिंह IPS अधिकारी हैं। वे भोपाल में स्पेशल डीजी के पद पर हैं। शैलेष सिंह शशांक के परफॉर्मेंस से बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि बेटा एक दिन देश के लिए जरूर खेलेगा। शशांक सिंह का जन्म छत्तीसगढ़ के भिलाई में हुआ था। मुंबई जाने के बाद उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला। शशांक विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में 150 रन बनाने और 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे।