बिहार में चुनाव प्रचार करने पहुंचे सीएम मोहन यादव के साथ ये क्या हो गया?

सीएम मोहन यादव इन दिनों पूरे जोश में बिहार में एनडीए (NDA) के लिए प्रचार कर रहे हैं। पार्टी ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाया है। प्रचार में सीएम मोहन यादव ने विपक्ष पर जनसभा रोकने की साजिश का आरोप लगाया है।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
bihar-election-MP-CM-mohan-yadav-rally-controversy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के प्रचार के अंतिम दिन (4 नवंबर) राजनीतिक माहौल में अचानक तीखी बयानबाजी देखने को मिली।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी (BJP) के स्टार प्रचारक मोहन यादव (Mohan Yadav) ने विपक्षी महागठबंधन (Opposition Alliance) पर एक गंभीर आरोप लगाया कि उनकी मनेर (Maner) में होने वाली जनसभा को रोकने के लिए जानबूझकर बाधाएं खड़ी की गईं।

सीएम यादव ने कहा कि उनकी जनसभा के स्थल तक जाने वाले रास्तों को खोद दिया गया और हेलीपैड को भी नुकसान पहुंचाया गया, ताकि वह जनता से संपर्क न कर सकें। यह घटना पटना जिले की मनेर विधानसभा के गांधी मैदान के पास की बताई जा रही है।

रास्ते खोद दिए, लेकिन मैं जनता से मिलने आया- सीएम

अपने भाषण के दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा,

मैं आपसे मिलने आ रहा था, तो रास्ते खोद दिए, हेलीपैड खोद दिया। लेकिन, मैं कहता हूं कि चाहे जो करो, मैं जनता से मिलने के लिए जान की बाजी लगाकर आने को तैयार हूं।

यादव ने कहा कि विपक्ष यह भूल गया है कि बीजेपी जनता के दिल में बसती है और कोई भी साजिश जन समर्थन को रोक नहीं सकती।

खबरें ये भी...

बिहार चुनाव : CM मोहन यादव का राहुल गांधी पर हमला, सेना के पराक्रम पर सबूत मांगने वालों को डूब मरना चाहिए

बिहार चुनाव में यादव वोट बैंक की जिम्मेदारी सीएम मोहन के हाथ, ऐसा है केंद्रीय नेतृत्व का एक्शन प्लान

बिहार चुनाव 2025 में तीन विधानसभाओं में प्रचार

मोहन यादव का बिहार में तीन प्रमुख सीटों पर प्रचार

  1. बांकीपुर (Bankipur)

  2. मनेर (Maner)

  3. मधेपुरा (Madhepura)

इस दौरान सीएम ने जनसभाएं और रोड शो किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) धर्म की लड़ाई लड़ रहे हैं और बीजेपी ही एक ऐसा दल है जो आम कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बना सकता है।

यादव ने जनता से अपील की कि वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को ही वोट दें, क्योंकि वही बिहार के विकास की सच्ची गारंटी है।

खबरें ये भी...

बिहार चुनाव से एक दिन पहले हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे राहुल गांधी! कुछ देर में प्रेस कॉन्फेंस

दिल्ली और बिहार में रहेगा सीएम मोहन यादव का दौरा, पटना के विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे चुनावी प्रचार

विपक्षी गठबंधन पर हमला

मोहन यादव ने महागठबंधन पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष केवल राजनीति के लिए झूठे वादे करता है, जबकि बीजेपी सेवा और विकास की राजनीति में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा,

महागठबंधन के नेता जनता को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता अब बहुत समझदार है।

14 नवंबर को आएंगे नतीजे

बिहार चुनाव (Bihar Election) का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होना है। नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। यह चुनाव न केवल राज्य की दिशा तय करेगा बल्कि राष्ट्रीय राजनीति (National Politics) पर भी इसका असर पड़ेगा।
राहुल गांधी के इस कदम से यह स्पष्ट है कि कांग्रेस अपनी राजनीतिक रणनीति को आक्रामक मोड़ देने की तैयारी में है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Bihar Assembly Elections NDA मोहन यादव बिहार चुनाव 2025 बिहार चुनाव
Advertisment