दिल्ली और बिहार में रहेगा सीएम मोहन यादव का दौरा, पटना के विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे चुनावी प्रचार

मुख्यमंत्री मोहन यादव 4 नवंबर को दिल्ली और बिहार दौरा रहेंगे। वे पटना में बांकीपुर, मनेर और मधेपुरा विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रचार करेंगे। साथ ही, बड़ी जनसभाओं और रोड शो में भाग लेंगे।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
cm-mohan-yadav-schedule-today-04-november-delhi-bihar-election-campaign
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज, 04 नवंबर का दिन व्यस्तता से भरा रहने वाला है। वे आज दिल्ली में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे एक बार फिर बिहार दौरे के लिए रवाना होंगे।

सीएम मोहन यादव का यह दौरा विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है। यहां वे तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रचार करेंगे। आइए जानते हैं सीएम मोहन यादव का आज का पूरा शेड्यूल...

नेताओं की रैलियों में शामिल होंगे सीएम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बिहार के पटना में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। इसके बाद वे पटना जिले के बांकीपुर, मनेर और मधेपुरा विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम एक बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। साथ ही, बांकीपुर और मनेर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...क्रांति गौड़ को 1 करोड़ देगी एमपी सरकार, वर्ल्ड कप जीतने पर सीएम मोहन का ऐलान

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के दिन की शुरुआत दिल्ली में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम से होगी।

इसके बाद वे सुबह 9:30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बिहार के पटना के लिए रवाना होंगे।

सुबह 11:25 बजे सीएम का आगमन पटना में होगा। यहां से उनका अगला कार्यक्रम शुरू होगा।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर की इस विधानसभा को सीएम मोहन यादव ने बताया अयोध्या, विधायक मालिनी गौड़ को झटका

पटना में चुनावी प्रचार

पटना में पहुंचने के बाद, सीएम यादव का पहला कार्यक्रम 11:30 बजे बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में होगा। वे यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे।

इसके बाद, दोपहर 12:50 बजे मनेर विधानसभा क्षेत्र में उनका रोड शो होगा, जहां वे स्थानीय लोगों से संवाद करेंगे। साथ ही, वे लोगों को पार्टी के प्रति समर्थन देने के लिए प्रेरित करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...MP News. SIR की शुरुआत: 4 नवंबर से घर-घर होगी वोटर्स की गिनती, 5 करोड़ 74 लाख लोगों तक पहुंचेगा चुनाव आयोग

मधेपुरा में जनसभा

सीएम मोहन यादव का अगला कार्यक्रम मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में होगा, जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम 2:30 बजे से 3:10 बजे के बीच निर्धारित है।

इसके बाद, वे 4:15 बजे से 5:05 बजे के बीच पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

बिहार से वापस मध्यप्रदेश की ओर रवाना

सीएम मोहन यादव का यह चुनावी दौरा शाम 5:15 बजे पटना एयरपोर्ट से जबलपुर के लिए उड़ान भरने के साथ समाप्त होगा। जबलपुर में सीएम स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे रात 8:00 बजे जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर भोपाल के लिए रवाना होंगे।

ये खबर भी पढ़िए...जबलपुर न्यूज: व्हीकल फैक्ट्री में होगा बड़ा रक्षा कॉन्क्लेव, मेक इन इंडिया मिशन को नई शक्ति देने की तैयारी

कब होगा बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का पहले ही ऐलान हो चुका है। चुनाव 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। इस बार, बिहार की राजनीति में एनडीए और महागठबंधन के अलावा, प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी भी एक तीसरी ताकत के रूप में उभरकर सामने आई है। यह चुनावी मुकाबला खासा रोचक होगा, जहां प्रमुख पार्टियों के बीच तगड़ा संघर्ष देखने को मिलेगा।

मध्यप्रदेश MP News जबलपुर न्यूज सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम बिहार विधानसभा चुनाव 2025 बिहार विधानसभा चुनाव CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव
Advertisment