कभी सीमा तो कभी स्वीटी...राहुल गांधी का दावा- हरियाणा चुनाव में ब्राजील की मॉडल ने 22 बार किया वोट

राहुल गांधी बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। वहां वे चुनाव आयोग और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
rahul-gandhi-hydrogen-bomb-press-conference-before-bihar-election
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Rahul Gandhi press conference: बिहार चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election) से एक दिन पहले आज (बुधवार) दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।

वोटर वेरिफिकेशन पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में हमारे एक उम्मीदवार ने बताया था कि यहां कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

राहुल गांधी कहते हैं कि हरियाणा में वोट चोरी करके बीजेपी की सरकार बनाई गई है। वो दावा करते हैं कि हरियाणा में बड़ी गड़बड़ी हुई है और वहां वोट चोरी पकड़ी गई है।

ब्राजील की मॉडल ने 22 जगह डाले वोट!

राहुल ने कहा कि हमने हरियाणा में काफी जांच की है। सिर्फ वहीं नहीं, बल्कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में भी वोट चोरी हुई है।

राहुल इस दौरान एक लड़की की फोटो दिखाते हैं और कहते हैं कि इस लड़की ने अलग-अलग नाम से 22 जगह वोट डाले। इसके नाम से 22 वोटर आईडी कार्ड बने हुए हैं। कहीं इसका नाम सीमा है, तो कहीं स्वीटी। असल में ये ब्राजील की मॉडल है, जिसकी फोटो का इस्तेमाल किया गया।

राहुल ( rahul gandhi hydrogen bomb press conference ) का कहना है कि हरियाणा में करीब 25 लाख वोट चोरी हुए हैं और ये चोरी 5 अलग-अलग तरीकों से की गई है। बता दें कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को H-Files (Hydrogen Bomb) नाम दिया गया है।

वोटिंग लिस्ट में एक ही महिला की फोटो कई जगह

राहुल गांधी कहते हैं कि हरियाणा की असली वोटिंग लिस्ट में एक ही महिला की फोटो कई जगह लगी हुई है। कुछ जगह तो फोटो एक जैसी है, लेकिन उम्र अलग-अलग लिखी है।

राहुल ने कहा कि अब आप ही बताइए, ये कैसी लिस्ट है? ये पोलिंग बूथ की लिस्ट है। एक ही महिला दो अलग-अलग पोलिंग बूथों पर 223 बार दिख रही है!

राहुल आगे कहते हैं कि अब चुनाव आयोग को बताना पड़ेगा कि ये महिला इतनी बार कैसे नजर आई। यही वजह है कि चुनाव आयोग सीसीटीवी फुटेज हटा देता है। हरियाणा में ऐसे हजारों मामले हैं। जब फुटेज ही नहीं बचेगी, तो कोई सबूत कैसे मिलेगा?

ब्लर फोटो लगाकर वोट चोरी की गई

राहुल का कहना है कि ब्लर फोटो लगाकर वोट चोरी की गई है, जिससे कोई पहचान ही नहीं सकता कि असली वोटर कौन है। वह कहते हैं कि चुनाव आयोग के पास ऐसा सॉफ्टवेयर है जो डुप्लीकेट वोटर्स को सेकंडों में हटा सकता है, लेकिन वो इस्तेमाल ही नहीं कर रहे।

इसके लिए किसी एआई की भी जरूरत नहीं है। वो ऐसा इसलिए नहीं कर रहे क्योंकि वो बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहते हैं। चुनाव आयोग साफ-सुथरा चुनाव कराना ही नहीं चाहता। हमारे पास इसके पक्के सबूत हैं।

जैसा कि हरियाणा में हुआ, वैसा ही बिहार में होगा- राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि जैसा हरियाणा में हुआ था, मुझे पूरा यकीन है कि वही अब बिहार में भी होने वाला है। वोटर लिस्ट हमेशा चुनाव से ठीक पहले दी जाती है, ताकि लोगों की आवाज दबाई जा सके और लोकतंत्र को कमजोर किया जा सके।

बिहार में भी ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं। एक गांव में तो वोटरों के नाम ही लिस्ट से हटा दिए गए। मैं खुद उन लोगों से मिलने जा रहा हूं।

चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के आरोप

करीब दो महीने पहले भी राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम) कर चुनाव आयोग (Election Commission) पर गंभीर आरोप लगाए थे।

उन्होंने कहा था कि मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) उन लोगों को बचा रहे हैं जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट किया है। राहुल ने आरोप लगाया था कि वोट चोरी (वोट चोरी विवाद) हो रही है और आयोग निष्पक्षता से काम नहीं कर रहा।

अलंद निर्वाचन क्षेत्र का उदाहरण

राहुल गांधी ने कर्नाटक (Karnataka) के अलंद निर्वाचन क्षेत्र (Aland Constituency) का उदाहरण देते हुए कहा था कि वहां करीब 6018 वोट हटाने की कोशिश की गई थी।

 उनका कहना था कि यह केवल एक उदाहरण है, असल संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह मामला संयोग से पकड़ा गया, लेकिन कई अन्य जगहों पर ऐसी गड़बड़ी को नजरअंदाज कर दिया गया।

खबरें ये भी...

मध्यप्रदेश के कांग्रेस जिलाध्यक्षों की लगेगी पाठशाला, राहुल गांधी पचमढ़ी देंगे ट्रेनिंग

बिहार चुनाव : CM मोहन यादव का राहुल गांधी पर हमला, सेना के पराक्रम पर सबूत मांगने वालों को डूब मरना चाहिए

कांग्रेस जिलाध्यक्षों की दौड़ में पूर्व और वर्तमान विधायक भी शामिल, राहुल गांधी की योजना से बढ़ी ताकत

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह GST 2.0 से खुश नहीं, बोले अभी भी कई स्लैब, राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम पर बोले इंतजार कीजिए

14 नवंबर को आएंगे नतीजे

बिहार चुनाव (Bihar Election) का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होना है। नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। यह चुनाव न केवल राज्य की दिशा तय करेगा बल्कि राष्ट्रीय राजनीति (National Politics) पर भी इसका असर पड़ेगा।
राहुल गांधी के इस कदम से यह स्पष्ट है कि कांग्रेस अपनी राजनीतिक रणनीति को आक्रामक मोड़ देने की तैयारी में है।

दिल्ली राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम rahul gandhi hydrogen bomb press conference Rahul Gandhi press conference बिहार चुनाव 2025 कांग्रेस वोट चोरी विवाद वोट चोरी राहुल गांधी
Advertisment