NEW DELHI. आगामी चार राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्यों के नामों का ऐलान किया है। इस लिस्ट में कई पूर्व प्रदेश अध्यक्षों को जगह दी गई है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्यों के लिए 10 नामों को चुना है। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति में जुड़े 10 नए नामों में मध्यप्रदेश से कोई नाम नहीं है।
— ANI (@ANI) July 8, 2023
तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ पूर्व अध्यक्ष सहित दस के नाम
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्यों की नियुक्ति की घोषणा की है। इस लिस्ट में तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सहित दस लोगों के नाम शामिल किए गए हैं। पार्टी ने जिन लोगों को राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया है, उनमें नाम सुरेश कश्यप, डॉ. संजय जायसवाल, विष्णुदेव साय, धरमलाल कौशिक, अश्विनी शर्मा, बंदी संजय कुमार, सोमावीर राजू, दीपक प्रकाश, किरोड़ी लाल मीणा और सतीश पूनिया हैं।
विष्णुदेव साय और धरमलाल कौशिक छत्तीसगढ़ से हैं
बता दें कि हाल ही में तेलंगाना के भाजपा प्रमुख बंदी संजय कुमार की जगह केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को राज्य की कमान सौंपी गई थी। वहीं विष्णुदेव साय और धरमलाल कौशिक छत्तीसगढ़ के नेता हैं। विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और धरमलाल कौशिक, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष हैं।
किरोड़ी लाल मीणा और सतीश पूनिया राजस्थान से हैं
किरोड़ी लाल मीणा और सतीश पूनिया राजस्थान के नेता है। हाल ही में सतीश पूनिया की जगह पार्टी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पद पर सीपी जोशी को नियुक्ति किया था। वहीं सतीश पूनिया को नेता उप प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा किरोड़ी लाल मीणा राज्यसभा सांसद है, जिनकी मीणा समाज में काफी अच्छी पकड़ है।