पार्टी पैसा नहीं दे सकती तो चुनाव भी मत लड़वाओ, कहकर उम्मीदवार ने वापस कर दिया टिकट

पुरी लोकसभा सीट से सुचारिता मोहंती ने चुनाव प्रचार के लिए पार्टी से पर्याप्त फंड नहीं मिलने का हवाला देते हुए अपना टिकट लौटा दिया है। उन्होंने कहा, मैंने चुनाव लड़ने के लिए पब्लिक फंडिंग का सहारा लिया...

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
PIC
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL.ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट ( Puri Lok Sabha seat ) से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ( Sucharita Mohanty )  ने चुनाव प्रचार के लिए पार्टी से पर्याप्त फंड नहीं मिलने का हवाला देते हुए अपना टिकट लौटा दिया है। उन्होंने कहा मैंने चुनाव लड़ने के लिए पब्लिक फंडिंग का सहारा लिया। अपने कैम्पेन में कम से कम खर्च करने का प्रयास किया, इसके बावजूद मैं आर्थिक रूप से संघर्ष करती रही और एक प्रभावशाली चुनाव प्रचार अभियान को कायम नहीं रख सकी। सुचारिता मोहंती ने कहा, मुझे पार्टी से फंड देने से इनकार कर दिया गया। विधानसभा क्षेत्रों में कमजोर उम्मीदवारों को टिकट दिया गया। भाजपा और बीजद पैसे के पहाड़ पर बैठे हैं। यह मेरे लिए मुश्किल था। हर जगह धन का अश्लील प्रदर्शन हो रहा है। मैं उस तरह प्रतिस्पर्धा नहीं करना चाहती। मैं एक पीपल-ओरिएंटेड कैम्पेन चाहती थी लेकिन धन की कमी के कारण यह भी संभव नहीं था। कांग्रेस भी इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। भाजपा सरकार ने पार्टी को पंगु बना दिया है। खर्चों पर काफी तरह का प्रतिबंध है। मुझे पुरी में जनता का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था। वे बदलाव चाहते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...शिवराज के साथ एक दिन - ऐसा क्यों लग रहा है कि ये मामा का पहला चुनाव है!

वेणुगोपाल को सुचरिता ने लिखे पत्र

कांग्रेस महासचिव ( संगठन ) के.सी. वेणुगोपाल को लिखे पत्र में सुचरिता ने कहा, पुरी संसदीय क्षेत्र में हमारा अभियान बुरी तरह प्रभावित हुआ है क्योंकि पार्टी ने मुझे फंड देने से इनकार कर दिया है। पार्टी के ओडिशा प्रभारी डॉ. अजॉय कुमार जी ने स्पष्ट रूप से मुझसे बचाव करने के लिए कहा है। मैं एक सैलरीड प्रोफेशनल जर्नलिस्ट थी, जो 10 साल पहले चुनावी राजनीति में आयी। मैंने पुरी में अपने कैम्पेन में अपना सब कुछ झोंक दिया। मैंने अपने चुनाव अभियान को फंड करने के लिए पब्लिक डोनेशन कैम्पेन चलाने की कोशिश की। लेकिन अब तक इसमें कोई विशेष सफलता नहीं मिली है। मैंने खर्च को भी न्यूनतम करने का प्रयास किया।

ये खबर भी पढ़िए...जबलपुर में NCERT की एक हजार नकली किताब जब्त, दो दुकानदारों पर केस दर्ज

पार्टी फंडिंग के बिना, पुरी में अभियान चलाना संभव 

उन्होंने आगे लिखा, चूंकि मैं अपने दम पर धन नहीं जुटा सकी, इसलिए मैंने आपका और हमारी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का दरवाजा खटखटाए, और पुरी संसद सीट पर एक प्रभावशाली अभियान के लिए आवश्यक पार्टी निधि देने का आग्रह किया। यह स्पष्ट है कि केवल धन की कमी ही हमें पुरी में विजयी अभियान से रोक रही है। मुझे खेद है कि पार्टी फंडिंग के बिना, पुरी में अभियान चलाना संभव नहीं होगा. इसलिए, मैं पुरी संसदीय क्षेत्र के लिए कांग्रेस का टिकट वापस कर रही हूं। ऐसे समय में जब सत्तारूढ़ सरकार हर जगह धन का भद्दा प्रदर्शन कर रही है, मैं बिना फंड के चुनाव नहीं लड़ सकती।

ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पास नहीं है अपनी कोई गाड़ी, 50 लाख का है कर्ज, जानें कितनी है संपत्ति

ये खबर भी पढ़िए...रोहित वेमुला दलित नहीं था, जाति का पता लगने के डर से किया सुसाइड

सुचारिता मोहंती कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती कांग्रेस पुरी लोकसभा सीट ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट Sucharita Mohanty Puri Lok Sabha seat
Advertisment