Budget 2025: SC-ST वर्ग की महिलाओं के लिए नई स्कीम का ऐलान, मिलेगा दो करोड़ तक का लोन

बजट 2025-26 में SC-ST महिलाओं के लिए एक खास लोन योजना की घोषणा की गई है, जिससे उन्हें नया आर्थिक रूप से मजबूत होने के अवसर मिलेंगे।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
sc st women loan tax relief
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को केंद्रीय बजट 2025-26 पेश किया, जिसमें सरकार ने हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ घोषणा की है। खासतौर पर महिलाओं के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। बजट में अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) की महिला उद्यमियों (entrepreneurs) के लिए एक नई लोन स्कीम की घोषणा की गई है।

यह खबर भी पढ़ें...

केंद्रीय बजट 2025 पर देश के बड़े नेताओं की क्या है राय, जानें इस लेख में..

SC-ST महिला उद्यमियों के लिए लोन योजना

नई स्कीम के तहत, एससी-एसटी महिलाओं को पहली बार 2 करोड़ रुपये तक का टर्म लोन मिलेगा। यह योजना उन्हें अपने व्यवसाय की शुरुआत करने में मदद करेगी। इस पहल का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और महिलाओं के उद्यमिता (entrepreneurship) की दिशा में कदम बढ़ाना है।

यह खबर भी पढ़ें...

बजट से पहले सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, देखें अपने शहर के रेट

12 लाख रुपए तक की आय पर टैक्स मुक्त

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि अब 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। अगर किसी की आय 12 लाख रुपये है और वह नये टैक्स सिस्टम का चयन करता है, तो उसे टैक्स देने की आवश्यकता नहीं होगी।

यह खबर भी पढ़ें

बजट 2025 : किसानों को कम ब्याज दरों पर मिलेगा लोन, पीएम धनधान्य योजना की घोषणा

24 लाख रुपए की आय पर 30% टैक्स

नई टैक्स व्यवस्था के तहत 24 लाख रुपये तक की आय पर 30% टैक्स लगेगा। इसके साथ ही 15 से 20 लाख रुपये की आय पर 20% टैक्स और 8 से 12 लाख रुपये की आय पर 10% आयकर लगाया जाएगा। हालांकि, 75,000 रुपये तक की स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट दी जाएगी।

खबर यह भी-बजट 2025 : क्यों लाल रंग का होता है बजट ब्रीफकेस, जानिए इसके पीछे छुपे धार्मिक और ऐतिहासिक राज

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

निर्मला सीतारमण बजट 2025 budget 2025 केंद्रीय बजट 2025 budget 2025 india