कांग्रेस ने अडानी समूह के शेयरों में गड़बड़ी और हेराफेरी के आरोपों को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच कराने की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हिंडनबर्ग की दूसरी रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि सेबी प्रमुख माधुरी बुच का निवेश भी उसी मामले में है, जिसकी वे जांच कर रही हैं।
कांग्रेस का कहना है कि जब जांच अधिकारी खुद आरोपों के घेरे में हो तो निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। इसलिए कांग्रेस ने सेबी के बजाय जेपीसी से जांच कराने की मांग की है जो निष्पक्ष और पारदर्शी हो सकती है।
ये खबर भी पढ़िए...बांग्लादेश में हिंसा के बीच शेख हसीना ने तोड़ी चुप्पी, अमेरिका पर लगाया बड़ा आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता ने लगाए आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ( Supriya Shrinate ) ने आरोप लगाया है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पता चलता है कि सेबी प्रमुख माधुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने अडानी समूह से जुड़े ऑफशोर फंड में निवेश किया था, जो विनोद अडानी से जुड़े थे। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि माधुरी बुच ने सेबी प्रमुख बनने पर अपने शेयर अपने पति को ट्रांसफर कर दिए थे। यह आरोप लगाया गया है कि ऑफशोर फंडिंग से स्टॉक मैन्युपुलेशन और राउंड ट्रिपिंग की जाती थी और सेबी को इसकी जांच सौंपी गई थी। अब यह सवाल उठाया जा रहा है कि क्या सेबी प्रमुख के निवेश के कारण जांच प्रभावित हो सकती है।
"...पता चला कि लूट का कुछ माल कोतवाल के घर भी जाता था"
— TheSootr (@TheSootr) August 11, 2024
➡️हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस।#SupriyaShrinate #congress #Hindenburg #HindenburgReport #SEBI #GautamAdani #RahulGandhi #TheSootr | @SupriyaShrinate @INCIndia @gautam_adani @HindenburgRes… pic.twitter.com/blLOnvH8re
अगोरा और ब्लैक स्टोन है अहम किरदार
कांग्रेस प्रवक्ता ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि सेबी प्रमुख माधुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने सिंगापुर में आईपीई प्लस फंड 1 के साथ खाता खोला था, जिसे अडानी समूह के एक डायरेक्टर ने आईआईएफएल के माध्यम से खोला था। रिपोर्ट में कहा गया है कि माधुरी बुच और धवल बुच की कुल संपत्ति 10 मिलियन डॉलर आंकी गई थी। इसके अलावा, रिपोर्ट में अगोरा और ब्लैक स्टोन का भी जिक्र है, जो इस मामले में महत्वपूर्ण किरदार हैं।
ये खबर भी पढ़िए...गोली मारकर बाघ की हत्या, खाल, नाखून और दांत ले गए शिकारी
2022 में पति को ट्रांसफर किया शेयर
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ( Supriya Shrinate ) ने आरोप लगाया है कि सेबी प्रमुख माधुरी बुच की ऑफशोर कंपनी अगोरा पार्टनर्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जब वे सेबी में होलटाइम मेंबर और चेयरपर्सन थीं। उन्होंने अपने शेयर मार्च 2022 में सेबी चेयरपर्सन बनने पर अपने पति धवल बुच को ट्रांसफर कर दिए थे।
ये खबर भी पढ़िए...प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 : जानें किसे मिलेगा लाभ और क्या हैं योजना के नियम
अगोरा एडवाइजरी नाम की कंपनी में 99 % हिस्सेदारी
श्रीनेत ने कहा कि अगोरा एडवाइजरी नाम की कंपनी में माधुरी बुच की 99 प्रतिशत हिस्सेदारी है और उनके पति धवल बुच इसके डायरेक्टर हैं। उन्होंने कहा कि 2022 में अगोरा ने 2 लाख 61 हजार डॉलर का रेवेन्यू कमाया था जो सेबी चीफ माधबी बुच की सैलरी का करीब साढ़े 4 गुना है।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें