हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई जब बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में युवती का शव मिलने की खबर सामने आई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को बुलाया गया। पुलिस ने जब सूटकेस खोला, तो उसमें एक युवती का शव मिला, जिसकी पहचान कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल के रूप में हुई।
हत्या का शक
पुलिस को शक है कि हिमानी नरवाल की हत्या गला घोंटकर की गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि शव के गले में चुन्नी लिपटी हुई थी, जिससे दम घुटने के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा, युवती के हाथों पर मेहंदी लगी थी, जिससे यह भी जांच की जा रही है कि उसकी हाल ही में शादी हुई थी या वह किसी विशेष समारोह में शामिल हुई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम मौत के सही कारणों की पुष्टि करेगी।
कांग्रेस से सक्रिय रूप से जुड़ी थीं हिमानी नरवाल
हिमानी नरवाल कांग्रेस पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता थीं और उन्होंने कई बड़े नेताओं के साथ मंच साझा किया था। वे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थीं। इसके अलावा, उन्होंने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और रोहतक की विधायक बीबी बत्रा के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं।
हिमानी की हत्या पर राजनीति गरमाई
हिमानी नरवाल की हत्या की खबर के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने इस मामले की गहराई से जांच की मांग की है। विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि हिमानी पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता थीं और हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थीं। उन्होंने सरकार से इस हत्या की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) से करवाने की मांग की है ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके। वहीं, पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी मामले को लेकर राज्य की BJP सरकार को घेरा है।
हत्या के पीछे क्या है वजह?
सांपला थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें एक नीले रंग के बड़े सूटकेस में शव होने की सूचना मिली थी, जो दिल्ली जाने वाली सड़क के पास रखा हुआ था। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की और एफएसएल टीम को बुलाया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन हत्या के पीछे की असली वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें