कोरोना अपडेटः भारत में फैल रहा सिंगापुर का निम्बस वैरिएंट, देश में 24 घंटे में 4 मौतें, एक्टिव केस 5608

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 4 मौतें और 5608 सक्रिय केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने नए वैरिएंट की बढ़ती चिंता जताई है, खासकर सिंगापुर में फैल रहे निम्बस वैरिएंट का जिक्र किया गया है।

author-image
Reena Sharma Vijayvargiya
New Update
CORONA

CORONA

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। बीते 24 घंटों में 4 मौतें और 5608 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सिंगापुर में फैल रहे निम्बस वैरिएंट को लेकर चिंता जताई है। स्वास्थ्य मंत्रालय और अन्य संबंधित अधिकारी स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं और लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं।

खबर यह भी : इंदौर में मिला MP का पहला J.N.1 वेरिएंट कोरोना वायरस का मरीज, जीनोम रिपोर्ट में आया, लेकिन मरीज ठीक, संक्रमण भी नहीं फैला

भारत में कोरोना की स्थिति

भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव केस लगातार बढ़ रहे हैं। बीते एक हफ्ते में कोरोना के 100 से कम नए केस रोज सामने आए हैं, लेकिन पिछले 24 घंटे में 64 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। कोविड के मामलों की बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकारों ने फिर से स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए हैं।

खबर यह भी : छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत: बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

वैरिएंट का प्रभाव

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि सिंगापुर के निम्बस वैरिएंट के मामले भारत में भी बढ़ने लगे हैं। इन मामलों में ओमिक्रॉन जैसी लक्षण दिखाई दे रहे हैं, और पिछले 5-6 हफ्तों में इनकी संख्या में तेजी से इज़ाफा हुआ है।

भारत में अब तक 120 से ज्यादा मौतें इस नए वैरिएंट के कारण हो चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग बढ़ा दी है ताकि इस वैरिएंट का सही से पता लगाया जा सके। इस बीच, कोरोना के मामलों में राज्यों के हिसाब से विभिन्न स्थिति देखने को मिल रही है।

खबर यह भी : देशभर में कोरोना के 7383 एक्टिव केस, एक ही दिन में दस मौत के बाद 97 पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा

राज्यवार कोरोना अपडेट

  • उत्तर प्रदेश: कोविड-19 के मामलों की बढ़ोतरी के बीच, उत्तर प्रदेश सरकार ने अस्पतालों को जरूरी मेडिकल उपकरण और सुविधाओं को तैयार रखने का निर्देश दिया है।

  • केरल: यहां अस्पतालों को कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा के लक्षण वाले मरीजों का इलाज करते हुए कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य किया गया है।

  • कर्नाटक: गुलबर्गा में 25 बेड वाला कोविड वार्ड शुरू किया गया है, जिसमें से पांच बेड वेंटिलेटर और हाई डिपेंडेंसी यूनिट के लिए हैं।

कोविड-19 के नए वैरिएंट्स

भारत में कोविड-19 के नए वैरिएंट्स में LF.7, XFG , JN.1 और NB.1.8.1 शामिल हैं। दक्षिण और पश्चिम भारत से किए गए सीक्वेंसिंग के बाद, इन वैरिएंट्स को लेकर अधिक जानकारी सामने आई है। हालांकि, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने इन्हें चिंताजनक नहीं माना है और इन पर नजर रखी जा रही है।

खबर यह भी : बच्चे को जन्म देते ही कोरोना से मां की मौत, एमपी में कुल 134 और देश में 7 हजार से अधिक एक्टिव मामले

सावधानी बरतने की सलाह

देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और नियमित रूप से हाथ धोने की सलाह दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, इसलिए सभी को सतर्क रहना चाहिए।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 भारत में कोरोना अलर्ट | भारत में कोरोना की वापसी | भारत में कोरोना के केस बढ़े

कोरोना अपडेट कोविड-19 भारत में कोरोना भारत में कोरोना अलर्ट भारत में कोरोना की वापसी भारत में कोरोना के केस बढ़े सिंगापुर देशभर कोरोना वायरस स्वास्थ्य विभाग who
Advertisment