रविवार को देशभर में दस लोगों की जान कोरोना के कारण चली गई। यह आंकड़ा जनवरी 25 से जून तक की कोरोना हिस्ट्री में सबसे अधिक है। यहां राहत वाली बात यह है कि देश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट संतोषजनक बना हुआ है।
देश के चार राज्य ऐसे भी है जहां या तो कोरोना के एक्टिव केस शून्य हो गए है या फिर एक-दो ही बचे हैं। 15 जून को जारी कोरोना के आंकड़ों में देशभर में इस समय 7383 एक्टिव केस है। यह आंकड़ा शनिवार के मुकाबले कम हुआ है। इधर कोरोना के नए वेरियंट से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 97 पर पहुंच गया।
तीन राज्य हुए कोरोना मुक्त, देशभर में भी घटे मरीज
शनिवार के मुकाबले रविवार को कोरोना केसों में थोड़ी राहत देने वाले आंकड़े सामने आए। देश के तीन राज्य जिनमें अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश व मिजोरम बीते 24 घंटे में कोरोना मुक्त हो गए है। वहीं मध्य प्रदेश समेत तीन राज्य ऐसे भी हैं, जहां मरीजों की संख्या दो से चार ही बची है।
इनमें चंडीगढ़, त्रिपुरा, लेह-लद्दाख व गोवा जैसे राज्य शामिल हैं। इधर देश में भी बीते 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में आंशिक कमी दर्ज की गई। शनिवार को जहां देशभर में 7400 कोरोना पीड़ित थे तो वहीं रविवार को यह आंकड़ा घटकर 7383 तक आ गया।
यह खबरें भी पढें...
एअर इंडिया के खिलाफ उपभोक्ता फोरम का सख्त फैसला, ब्याज समेत कस्टमर को चुकाएगी इतना फाइन
छत्तीसगढ़ में चरण पादुका आदिवासियों के लिए राहत, कांग्रेस को आफत
केरल में एकसाथ हुई पांच मरीजों की मौत
देश में इस समय कोरोना सबसे अधिक केरल को प्रभावित कर रहा है। यहां रविवार सुबह बीते 24 घंटे में 5 लोगों की कोरोना से मौत हुई। जिसे मिलाकर यहां अब तक 28 लोग कोरोना के कारण काल के गाल में समा चुके है। इधर दिल्ली में तीन व महाराष्ट्र में दो मरीजों की कोरोना के कारण मौत होना सामने आया।
यह खबरें भी पढें...
Mandsaur । धाकड़ के कथित वायरल वीडियो के मामले में क्या है अपडेट ? वीडियो में दिखी महिला कहां है ?
छत्तीसगढ़ में खनिज और रेत खनन माफियाओं का आतंक
छह राज्यों में कोविड के 500 से अधिक एक्टिव मरीज
देशभर में कोरोना संक्रमण की दर को नियंत्रण में कहा जा सकता है। देश में केवल छह राज्य ऐसे हैं जहां पांच सौ या उससे अधिक कोरोना के एक्टिव मरीज इस समय हैं। इन राज्यों में केरल में सर्वाधित 2007 एक्टिव मरीज, गुजरात में 1441, पश्चिम बंगाल में 747, दिल्ली में 682, महाराष्ट्र में 578 व कर्नाटक में 573 मरीज इस समय एक्टिव मरीज 15 जून तक है।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧