कांग्रेस के इस फैसले के बाद बदल जाएगा हरियाणा चुनाव का गणित

हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस अब एक ऐसा कदम उठाने जा रही है,​ जिससे इन 20 सीटों पर चुनाव के नतीजे बदल सकते हैं। चुनाव आयोग के दिए जवाब से कांग्रेस खुश नहीं है और अब कुछ बड़ा करने का फैसला कर रही है।

Advertisment
author-image
Madhav Singh
New Update
hariyana chunav congress
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हरियाणा चुनाव को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। इन 20 सीटों पर चुनाव के नतीजे बदल जाएंगे। इसके लिए कांग्रेस बड़ा कदम उठाने जा रही है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि हरियाणा चुनाव को लेकर हम अदालत जाएंगे। कांग्रेस इसे लेकर अब कानूनी प्रक्रिया की तैयारी कर रही है। 

चुनाव आयोग अहंकार में डूबा : कांग्रेस

बताते चलें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर की गई शिकायत पर चुनाव आयोग की तरफ से मिले जवाब से कांग्रेस संतुष्ट नजर नहीं आ रही है। कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव आयोग ने हरियाणा चुनाव को लेकर उन्हें स्पष्ट जवाब के बजाय गोल-मोल जवाब दिए हैं। इस बात के लिए कांग्रेस ने चुनाव आयोग को कहा कि वह अहंकार में डूबे हुए हैं। 

1600 पन्नों पर दिया था जवाब

कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर चुनाव आयोग ने 1600 पन्नों में हर आरोप का जवाब द‍िया था। चुनाव आयोग का कहना था कि ज‍िस तरह के आधार‍हीन आरोप लगाए गए हैं, उससे अराजकता फैलने का डर है। आयोग के इस जवाब पर कांग्रेस ने कहा कि चुनाव आयोग अगर इस तरह की भाषाओं का इस्तेमाल करता रहा तो फिर वह कानूनी सहारा लेंगे। 

20 सीटों पर की थी शिकायत

कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव को लेकर 20 सीटों पर शिकायत की थी। इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश ने कहा कि 9 अक्टूबर को हमारे वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने 20 सीटों को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी। इनके हमारे पास दस्तावेज मौजूद थे, जिसे हमने चुनाव आयोग को दिखाए और उन पर चर्चा भी की थी। चुनाव आयोग ने इसकी जांच करवाने की बात कही थी। अब 20 दिनों के बाद चुनाव आयोग ने इसका जवाब दिया है। 

आयोग ने खुद को क्लीन चिट दी

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जो जवाब दिया गया है, वह कोई जवाब नहीं है। हमारी शिकायतों पर कोई टिप्पणी नहीं की, बल्कि खुद को क्लीन चिट दे दी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक चुनावी संस्था है, एक संवैधानिक संस्था है। उनका चुनाव आयोग से अनुरोध है कि वह अपने कर्तव्यों को समझें। उनका काम शिकायतों को सुनना है, ऐसी भाषा बोलने का नहीं। वह VVPAT पर चुनाव आयोग से मिलना चाहते थे, उन्होंने हमसे एक साल से अधिक तक कोई मुलाकात नहीं की। हमने उनसे मिलने की भी कोशिश की थी।

चुनाव आयोग का खुलासा... भूपेश बघेल,रमन सिंह ने पैसा देकर छपवाई खबरें

हम ये मामला उठाते रहेंगे

उन्होंने आगे कहा कि हम ये ममला उठाते रहेंगे। इसके लिए हम अदालत जा सकते हैं। अभी तक हमने इलेक्शन कमीशन के पास जाकर मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन जिस तरह आयोग का जवाब आता है वह दुर्भाग्यपूर्ण है।

BJP के साथ होगा खेला? जानें विधानसभा चुनाव वाले राज्यों का चौंकाने वाला सर्वे

कांग्रेस ने मांगा था स्पष्टीकरण

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की 26 सीटों के कुछ पोलिंग बूथ पर गिनती के दौरान ईवीएम के कंट्रोल यूनिट में बैटरी का स्तर 99 फीसदी दिखने को लेकर सवाल उठाए थे। इसको लेकर उन्होंने स्पष्टीकरण भी मांगा था। आयोग ने इस संबंध में कांग्रेस के लगाए आरोपों को 29 अक्टूबर 2024 को खारिज कर दिया था। आयोग ने कहा था कि कांग्रेस पूरे चुनाव नतीजों की विश्वसनीयता को लेकर उसी तरह का संदेह पैदा कर रही है, जैसा उन्होंने पहले किया था।

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस बोले मुख्य चुनाव आयुक्त, हर राउंड का रिजल्ट डिस्प्ले होगा

बदल सकता है सीटों का गणित

कांग्रेस के इस कदम को राजनीति में कई तरह से देखा जा रहा है। कुछ का मानना है कि अगर कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर कोर्ट पहुंच गई और वहां सुनवाई के दौरान फैसला उसके पक्ष में रहा तब उन 20 सीटों पर परिणाम कुछ और हो सकता है। अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन कांग्रेस का कोर्ट की तरफ जाने से सीटों का गणित बदल सकता है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

कांग्रेस पार्टी Congress Party चुनाव आयोग कांग्रेस नेता जयराम रमेश जयराम रमेश Election Commision हरियाणा चुनाव हरियाणा चुनाव 2024