Phalodi Satta Bazar: दिल्ली में AAP की वापसी या BJP की सरकार!... किस करवट बैठ रहा सट्टा बाजार

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होते ही Exit Poll आना शुरू हो चुके हैं। इसी बीच राजस्थान के चर्चित फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। जानें AAP और BJP को कितनी सीटें मिल सकती हैं।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Delhi Assembly Election Phalodi Satta Bazar Prediction

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान हो चुका है। प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो गई जिसका फैसला 8 फरवरी को होगा। लेकिन, इसके पहले ही एग्जिट पोल और सट्टा बाजार ने चुनावी माहौल को गरमा दिया है। राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार में इस बार करोड़ों रुपए का दांव लगा है, जिससे चुनावी तापमान और भी बढ़ गया है। यहां के सट्टा बाजार ने आम आदमी पार्टी (AAP) को 38-40 सीटों, भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 30-32 सीटों और कांग्रेस को 0-1 सीटों का अनुमान जताया है। यह अनुमान दिल्ली विधानसभा चुनाव की परिणामों से पहले सट्टा बाजार की हलचल को दर्शाता है।

सटोरियों के नए अनुमान ने चौंकाया

फलोदी सट्टा बाजार के ताजा अनुमानों के मुताबिक, दिल्ली में इस बार बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 35 से अधिक सीटें मिल सकती हैं, हालांकि यह पिछले चुनावों के मुकाबले 25-27 सीटों की कमी हो सकती है। इसके बावजूद, अगर सट्टा बाजार के अनुमान सही साबित होते हैं, तो आम आदमी पार्टी फिर भी बहुमत की सरकार बनाने में सफल हो सकती है। वहीं, बीजेपी को 30 से 32 सीटें मिल सकती हैं, जो पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता हो सकती है, खासकर 26 साल से सत्ता से बाहर होने के बाद।

ये खबर भी पढ़ें... Delhi Exit Poll: दिल्ली में इस बार बीजेपी की सरकार! जानिए AAP को मिल रही कितनी सीट ?

चुनाव परिणामों पर दलबदल की संभावना

फलोदी सट्टा बाजार के इन नए अनुमानों से आम आदमी पार्टी में खलबली मच गई है। अगर सटोरियों का यह अनुमान सच साबित होता है, तो चुनाव बाद दलबदल और विधायकों के टूटने की संभावना बढ़ सकती है। बीजेपी को मिले बढ़ते समर्थन से पार्टी के लिए दिल्ली में सत्ता की वापसी की उम्मीदें जगी हैं।

सट्टा बाजार में बदलाव, दो बार बदला अनुमान

फलोदी सट्टा बाजार में दिल्ली चुनाव को लेकर अनुमान पहले दो बार बदल चुके हैं। शुरुआत में, सटोरियों ने आम आदमी पार्टी को 37 से 39 सीटों तक जीतने का अनुमान जताया था, लेकिन दो सप्ताह पहले इसका अनुमान बढ़कर 38 से 40 सीटों तक पहुंच गया। इसी तरह, बीजेपी के लिए शुरू में 25 से 35 सीटों का अनुमान था, लेकिन फिर उसे घटाकर 29 से 31 सीटों के बीच किया गया।

ये खबर भी पढ़ें... दिल्ली में AAP विधायक दिनेश मोहनिया पर FIR, फ्लाइंग किस देने का आरोप

सट्टा बाजार में बीजेपी पर ज्यादा भाव

बीजेपी के लिए सट्टा बाजार ने अधिक भाव तय किया है, जो इसके लिए अच्छे संकेत हो सकते हैं। हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते सरकार बनाने वाली बीजेपी को दिल्ली में भी उम्मीद है कि दिल्लीवाले उसकी सरकार को मौका देंगे। 25 जनवरी को दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने का भाव 1.50 रुपए पर खुला, जबकि सटोरियों ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का भाव 70-80 पैसे के बीच रखा गया।

ये खबर भी पढ़ें... दिल्ली में AAP की सरकार बनी तो कौन बनेगा डिप्टी सीएम?, केजरीवाल ने बता दिया नाम

किस तरह काम करता है सट्टा बाजार

सट्टा बाजार में कई तरह के अनुमानों को ध्यान में रखते हुए दांव लगाया जाता है। सटोरिये मीडिया रिपोर्ट्स, चुनावी माहौल, नेताओं की रैलियों में भीड़, वोटिंग प्रतिशत और सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड्स के आधार पर पार्टियों के लिए सीटों का अनुमान लगाते हैं। फलोदी सट्टा बाजार में खास बात यह है कि यहां जिस उम्मीदवार पर भाव कम होते हैं, उसकी जीत की संभावना अधिक मानी जाती है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों से पहले, सट्टा बाजार के ये अनुमान और भाव उम्मीदवारों और दलों के लिए महत्वपूर्ण संकेत बन सकते हैं, हालांकि असल परिणाम 8 फरवरी को ही सामने आएंगे।

ये खबर भी पढ़ें... CM आतिशी के ऑफिस कर्मचारी के पास मिले 5 लाख रुपए, AAP ने बताया 'साजिश'

Disclaimer: सरकार की अनुमति के बिना सट्टा लगाना अवैध है। ये स्टोरी चुनावी हलचलों पर आधारित है। इसका चुनाव परिणामों से कोई लेना-देना नहीं है। द सूत्र किसी भी रूप में जुए या सट्टे का समर्थन नहीं करता है। सट्टा लगाना जोखिमों के अधीन है।

आम आदमी पार्टी बीजेपी फलोदी सट्टा बाजार Phalodi Satta Bazar दिल्ली न्यूज एग्जिट पोल exit poll दिल्ली विधानसभा चुनाव