CM आतिशी के ऑफिस कर्मचारी के पास मिले 5 लाख रुपए, AAP ने बताया 'साजिश'

दिल्ली की सीएम आतिशी के ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी के पास से पांच लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आम आदमी पार्टी ने इसे 'प्लांटेड साजिश' बताया है और बीजेपी पर आरोप लगाए हैं...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr

-5-lakh-cash-aap-planted-allegation Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिल्ली में मुख्यमंत्री आतिशी के कार्यालय से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के रूप में काम करने वाले गौरव के पास से 5 लाख रुपये कैश पकड़ा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस घटना को भाजपा द्वारा रची गई साजिश करार दिया है।

ऐसे सामने आया मामला?  

पुलिस को एक प्राइवेट कार की जांच के दौरान 5 लाख रुपए कैश बरामद हुआ। कार में मौजूद गौरव ने बताया कि वह सीएम आतिशी के कार्यालय में काम करता है। कार के साथ एक सरकारी ड्राइवर भी मौजूद था, जिसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।  

ये खबर भी पढ़ें...

दिल्ली CM आतिशी के गेट पर स्वाति मालीवाल ने डाला गंदा पानी, दी चेतावनी

रो पड़ीं CM आतिशी, बोलीं- मेरे पिता को गाली देकर वोट मांग रहे बिधूड़ी

आचार संहिता के उल्लंघन का मामला

चुनावी आचार संहिता के नियमों के अनुसार, चुनावी अवधि में कोई भी व्यक्ति 50 हजार रुपये से अधिक कैश लेकर यात्रा नहीं कर सकता। पुलिस का कहना है कि 5 लाख रुपये की बरामदगी आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आती है। इस मामले में इनकम टैक्स विभाग और अन्य एजेंसियां भी जांच में शामिल हो सकती हैं।  

पुलिस ने मोबाइल किए जब्त

पुलिस गौरव और ड्राइवर से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतने बड़े कैश का स्रोत क्या है और इसका इस्तेमाल कहां होना था। गौरव के मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया गया है। बातचीत में कुछ कोड वर्ड मिले हैं, जिनमें चुनावी वार्ड और पैसों के लेन-देन का जिक्र है। पुलिस इन संदिग्ध बातचीतों की भी जांच कर रही है।  

ये खबर भी पढ़ें...

दिल्ली CM आतिशी के गेट पर स्वाति मालीवाल ने डाला गंदा पानी, दी चेतावनी

Delhi Election : BJP की पहली लिस्ट, CM आतिशी को टक्कर देंगे बिधूड़ी

AAP ने लगाया साजिश का आरोप

आम आदमी पार्टी ने इस पूरे मामले को 'प्लांटेड' बताया है। AAP के प्रवक्ता ने कहा, "पकड़े गए व्यक्ति ने वीडियो में स्पष्ट रूप से कहा है कि ये पैसे उसके खुद के हैं। भाजपा हमें बदनाम करने की साजिश कर रही है। झुग्गियों में भाजपा के लोग खुलेआम पैसे बांट रहे हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस को यह नहीं दिखता।" AAP ने भाजपा पर चुनावों में हिंसा, पत्रकारों से मारपीट और वोटरों को डराने-धमकाने के आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह सब राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में हो रहा है।

गौरव बौला- घर बेचकर मिला पैसा

पकड़े गए गौरव ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर बेचने के बाद मिले 5 लाख रुपए लेकर जा रहा था। उसने दावा किया कि यह पैसा उसका है और उसके पास इस बारे में सबूत भी हैं। गौरव ने कहा कि वह पुलिस को अपनी बात के प्रमाण देने के लिए तैयार है।

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप

इस मामले ने राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है। आम आदमी पार्टी जहां इसे भाजपा की साजिश बता रही है, वहीं भाजपा ने AAP पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। चुनावी माहौल के बीच यह मामला राजनीतिक रूप से और भी गंभीर हो गया है।  

चुनाव आयोग की नजर

चुनावी आचार संहिता लागू होने के कारण चुनाव आयोग भी इस मामले पर नजर बनाए हुए है। आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और जरूरत पड़ने पर अन्य संबंधित एजेंसियां भी इसमें शामिल हों। 

आम आदमी पार्टी आप दिल्ली मुख्यमंत्री आतिशी दिल्ली मुख्यमंत्री आतिशी