दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल्स के अनुमान सामने आ गए हैं। इन अनुमानों के मुताबिक बीजेपी को राजधानी में सत्ता हासिल करने का मौका मिल सकता है। आम आदमी पार्टी (आप) को झटका लगने की संभावना है, वहीं कांग्रेस के लिए इस बार भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं।
दिल्ली में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के बाद एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बढ़त मिलती नजर आ रही है। यदि ये अनुमान सही साबित होते हैं, तो बीजेपी 27 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली की सत्ता पर काबिज हो सकती है।
बीजेपी को बढ़त के संकेत
लगभग सभी प्रमुख एग्जिट पोल सर्वे में बीजेपी को जीत की संभावना जताई गई है। बीते दो विधानसभा चुनावों में एकतरफा जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) को इस बार भारी नुकसान होता दिख रहा है। माइंड ब्रिंक और वीप्रीसाइड जैसे एग्जिट पोल्स ने बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने के संकेत दिए हैं।
ये खबरें भी पढ़ें...
दिल्ली चुनाव के नतीजों से पहले राहुल गांधी का बड़ा आरोप, बोले- महाराष्ट्र चुनाव में हुई गड़बड़ी
दिल्ली चुनाव के बीच congress ने बनाई 'EAGLE' टीम, हेरा फेरी की करेगी जांच
आम आदमी पार्टी (आप) को झटका
दिल्ली की राजनीति में लगातार मजबूत स्थिति में रही 'आप' के लिए इस बार एग्जिट पोल्स में सकारात्मक अनुमान नहीं मिले हैं। कई एजेंसियों ने पार्टी के लिए सीटों की संख्या बेहद सीमित बताई है। अगर ये अनुमान सही साबित हुए तो 'आप' को सत्ता से बाहर होना पड़ सकता है।
कांग्रेस का क्या होगा?
कांग्रेस पार्टी, जो पिछले दो विधानसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत सकी थी, इस बार भी मुश्किल में नजर आ रही है। सर्वे के अनुसार, कांग्रेस को अधिकतम 2-3 सीटें ही मिलने की संभावना है। कुछ एजेंसियों ने तो कांग्रेस के लिए शून्य सीट की भी भविष्यवाणी की है।
एजेंसियों के विभिन्न अनुमान
माइंड ब्रिंक और वीप्रीसाइड जैसी कुछ एजेंसियां आम आदमी पार्टी को सत्ता में फिर से लाने का अनुमान जता रही हैं, जबकि ज्यादातर एग्जिट पोल्स बीजेपी को बढ़त दे रहे हैं। पी-मार्क, पीपल्स इनसाइट और चाणक्य स्ट्रैटिजीज जैसी एजेंसियों के अनुमान के मुताबिक, कांग्रेस का प्रदर्शन कमजोर रहेगा।
ये खबरें भी पढ़ें...
दिल्ली चुनाव से पहले AAP में बगावत, 7 विधायकों ने दिया इस्तीफा
दिल्ली चुनाव में फिटनेस की ताकत, 80 बॉडीबिल्डर्स और रोहित दलाल AAP में
8 फरवरी के नतीजों पर सभी की नजर
8 फरवरी को जब चुनाव परिणाम आएंगे, तभी यह तय हो पाएगा कि एग्जिट पोल्स कितने सटीक थे। सर्वे एजेंसियों के बीच जहां मतभेद हैं, वहीं जनता के अंतिम निर्णय का सभी को इंतजार है।