देवकीनंदन ठाकुर का बड़ा बयान, पाक-बांग्लादेश पर भगवाधारी करेंगे शासन

देवकीनंदन ठाकुर ने ओवैसी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। ठाकुर ने कहा कि ओवैसी का सपना सच हुआ, तो पाकिस्तान और बांग्लादेश में भगवाधारी सत्ता संभालेंगे।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
devkinandan thakur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Lucknow. ओवैसी के हिजाब वाले बयान पर देवकीनंदन ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर ओवैसी हिजाब वाली पीएम चाहते हैं, तो उनका भी सपना है। ठाकुर का कहना है कि बांग्लादेश और पाकिस्तान में तिलकधारी और भगवाधारी सत्ता संभालें। हाल ही में ओवैसी ने कहा था कि एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला भारत की प्रधानमंत्री बनेगी। उन्होंने भारत के संविधान को समान दर्जा देने वाला बताया। ओवैसी ने पाकिस्तान के संविधान पर भी सवाल उठाए थे।

News in Short

👉असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला भारत की प्रधानमंत्री बनेगी। 
👉देवकीनंदन ठाकुर ने ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया दी। 
👉ठाकुर ने कहा कि अगर ओवैसी हिजाब वाली पीएम चाहते हैं, तो उनका भी यही सपना है। 
👉ठाकुर ने बांग्लादेश और पाकिस्तान में तिलकधारी और भगवाधारी नेताओं को सत्ता में आने की बात कही।
👉ओवैसी के बयान को बीजेपी सांसद ने गैरजिम्मेदाराना बताया है। 

News in Detail

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 15 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनावों से पहले सोलापुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के संविधान में केवल एक धर्म का व्यक्ति ही प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बन सकता है। 

इसके विपरीत, भारतीय संविधान में यह स्पष्ट है कि कोई भी नागरिक महापौर, मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बन सकता है। ओवैसी ने कहा कि इंशाअल्लाह, वह दिन आएगा जब हिजाब पहनने वाली एक बेटी भारत की प्रधानमंत्री बनेगी। उन्होंने सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुसलमानों के खिलाफ फैलायी जा रही नफरत ज्यादा दिन नहीं टिकेगी।

ओवैसी ने हिमंत पर बोला हमला: समझ नहीं आती संविधान की बात

भगवाधारी बांग्लादेश-पाकिस्तान में भी सत्ता संभालेंगे

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने ओवैसी के बयान के जवाब में एक अलग सपना रखा। उन्होंने कहा कि उनका सपना सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। वे चाहते हैं कि एक तिलकधारी और भगवाधारी शख्स बांग्लादेश और पाकिस्तान में भी सत्ता संभाले। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिंदूवादी संगठन इसे ओवैसी को कड़ा जवाब मान रहे हैं। देवकीनंदन ने कहा कि सनातन की सोच सीमाओं में नहीं बंधी है।

खंडवा मस्जिद विवाद: बिहार के इमाम को रुकवाने पर दो पर एफआईआर, ओवैसी ने किया विरोध

क्या बोले जगतगुरु रामभद्राचार्य

ओवैसी के बयान पर जगतगुरु रामभद्राचार्य ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने ओवैसी के दावे को सिरे से खारिज किया। रामभद्राचार्य ने कहा कि भारत में हिजाब वाली नहीं, साड़ी पहनने वाली महिला प्रधानमंत्री बनेगी। उनका इशारा भारतीय संस्कृति और परंपरा की ओर था। संतों की नाराजगी साफ तौर पर यह दर्शाती है कि यह मुद्दा धार्मिक रंग ले चुका है। संतों ने ओवैसी की टिप्पणी को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया।

प्रयागराज माघ मेला 2026: श्रद्धालुओं के लिए मेला सेवा एप लॉन्च

Top News : खबरें आपके काम की

ओवैसी के बयान पर बीजेपी का पलटवार

सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर कई कड़ी प्रतिक्रियाएं आई हैं। भाजपा और अन्य दलों के नेताओं ने असहमति जताई है। भाजपा सांसद अनिल बोंदे ने ओवैसी के बयान को गैरजिम्मेदाराना बताया। 

बोंदे का कहना है कि ओवैसी आधा सच पेश कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि मुस्लिम महिलाएं हिजाब नहीं पहनना चाहतीं। बोंदे ने ईरान में महिलाओं के हिजाब विरोध प्रदर्शन का हवाला दिया। उनका कहना था कि कोई भी गुलामी पसंद नहीं करता।

पाकिस्तान AIMIM बांग्लादेश सांसद असदुद्दीन ओवैसी देवकीनंदन ठाकुर जगतगुरु रामभद्राचार्य
Advertisment