/sootr/media/media_files/2025/09/14/mp-khandwa-masjid-fir-owaisi-protest-update-2025-09-14-23-44-50.jpg)
Photograph: (The Sootr)
मुश्ताक मंसूरी @खंडवा
मध्यप्रदेश के खंडवा में बिहार से आए इमाम अख्तर रजा को मस्जिद में ठहराने पर पुलिस ने मस्जिद के सदर हाजी हनीफ खान और इमाम के खिलाफ FIR दर्ज की है। यह मामला खारकलां गांव के जामा मस्जिद का है, जहां 35 वर्षीय अख्तर रजा करीब एक महीने से ठहरे हुए थे। पुलिस ने यह कार्रवाई इसलिए की, क्योंकि मस्जिद के सदर ने पुलिस को इमाम के ठहरने की जानकारी नहीं दी, जो कि कानून के तहत अनिवार्य था।
ओवैसी ने आर्टिकल 19 की याद दिलाई
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान इस मामले पर आया है। ओवैसी ने कहा कि खंडवा पुलिस ने संविधान के आर्टिकल 19 का उल्लंघन किया है, जो भारतीय नागरिकों को स्वत्रंतता और सुरक्षा का अधिकार प्रदान करता है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि बिहार से आए इमाम को किसी मस्जिद में रखने पर एफआईआर दर्ज करना सही नहीं है। बता दें कि आर्टिकल 19 बोलने की आजादी देता है।
ये भी पढ़ें... असम में पीएम मोदी बोले- मैं शिव भक्त हूं, जहर निगल लेता हूं, जनता ही भगवान है
4 पॉइंट्स में समझें खंडवा मस्जिद विवाद से जुड़ी ये खबर...
|
एसपी ने कहा- कार्रवाई नियमों के तहत
खंडवा पुलिस ने इस मामले में सफाई दी है। एसपी मनोज कुमार राय का कहना है कि जिले में धारा 144 लागू होने के कारण बाहरी व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को देना आवश्यक है। पुलिस ने यह कार्रवाई नियमों के तहत की थी।
ये भी पढ़ें... एमपी डायल 112: क्या 1200 गाड़ियों की खरीद में हुआ 1500 करोड़ का घोटाला? जानें पूरा सच
मस्जिद में बाहरी इमाम को ठहराया था
मस्जिद में बिहार के इमाम को ठहराने का यह मामला दरअसल खारकलां गांव में हुआ था। खारकलां की जामा मस्जिद के सदर ने इमाम के ठहरने की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी, जिसके कारण पुलिस ने कार्रवाई की। यह नियम के खिलाफ था, क्योंकि बाहरी लोगों के ठहरने की जानकारी पुलिस को देनी अनिवार्य होती है।
पुलिस की कार्रवाई पर विवाद
वहीं, इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर विवाद भी हुआ। कांग्रेस और मुस्लिम संगठन इसे प्रशासन की तानाशाही करार दे रहे हैं। वहीं, कुछ लोग पुलिस की इस कार्रवाई को सही ठहरा रहे हैं।
ये भी पढ़ें... पटना में बोले एमपी के सीएम मोहन यादव, भोजपुरी भाषा का MP-बिहार से है कनेक्शन