दिवाली शॉपिंग : इन 7 क्रेडिट कार्ड्स पर चल रहा जोरदार ऑफर

इस दिवाली इन 7 क्रेडिट कार्ड्स पर बंपर ऑफर्स और कैसबैक मिला रहा है। कई बैंको के क्रेडिट कार्ड्स पर जोरदार डिस्काउंट चल रहा है। जानिए कौन-कौन से क्रेडिट कार्ड्स आपको शॉपिंग में ऑफर और कैशबैक दे रहे हैं।

Advertisment
author-image
Madhav Singh
New Update
diwali shoping credit cards
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिवाली पर क्रेडिट कार्ड्स से शॉपिंग करने पर आपको अच्छा खासा कैशबैक मिल सकता है। दिवाली पर कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड्स पर डिस्काउंट चल रहा है। दिवाली को अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। लोगों ने इसके लिए शॉपिंग भी शुरू कर दी है। अगर आप भी दिवाली पर खरीददारी करने की सोच रहे हैं तो क्रेडिट कार्ड से खरीदारी कर अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं। बैंकों ग्राहकों को अच्छे-खासे ऑफर्स और कैशबैक दे रहे हैं। इसमें आप नो कॉस्ट ईएमआई का फायदा भी उठा सकते हैं। आईए जानते हैं खास ऑफर्स वाले क्रेडिट कार्ड्स के बारे में...

HDFC बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड 

सबसे पहले बात करते हैं HDFC बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड की तो इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस 1000 रुपए है। इस कार्ड से आप अमेजन, कल्ट फिट, बुक माय शो, सोनी लिव, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, स्विगी, टाटा क्लिक, जोमैटो और उबर पर 5% कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा अन्य खर्चों पर 1% कैशबैक मिल रहा है। ज्वाइनिंग और रिन्यूअल फीस पेमेंट पर 1,000 कैशपॉइंट मिल रहा है।

SBI Card

इस कार्ड में ऑनलाइन शॉपिंग पर 5% और ऑफलाइन शॉपिंग पर 1% कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा पूरे भारत में सभी फिलिंग स्टेशनों पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट मिल रही है। इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस 999 रुपए है। 

Axis Bank ACE क्रेडिट कार्ड 

गूगल पे के माध्यम से बिल पेमेंट और रिचार्ज पर 5% कैशबैक, स्विगी, जोमैटो और ओला पर 4% कैशबैक मिल रहा है। अन्य खर्चों पर 1.5% कैशबैक मिल रहा है। पिछले 3 महीनों में 50,000 रुपए खर्च करने पर एक साल में 4 घरेलू लाउंज विजिट फ्री हैं। इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस 499 रुपए है। 

 Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड 

इसमें आपको प्राइम मेंबर्स के लिए अमेजन पर 5% कैशबैक, नॉन-प्राइम मेंबर्स के लिए 3% कैशबैक है। अमेजन पे मर्चेंट्स से पेमेंट करने पर 2% कैशबैक व अन्य खर्चों पर 1% कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा 3 महीने की निःशुल्क अमेजन प्राइम मेंबरशिप के अलावा 2,000 रुपए के एक्टिवेशन बेनेफिट्स मिल रहे हैं। इस क्रेडिट कार्ड की कोई एनुअल फीस नहीं है। 

New Rules : देश में 1 मई से बदल जाएंगे ये नियम, भोपाल में इतनी हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानिए कहां जेब होगी हल्की

YES Bank पैसाबाजार पैसासेव क्रेडिट कार्ड

यह कार्ड पहले साल फ्री है। यहां सभी ऑनलाइन शॉपिंग पर 3% कैशबैक पॉइंट्स जिसमें प्रत्येक 200 रुपए पर 6 पॉइंट मिल रहे हैं। अन्य खर्चों पर 1.5% कैशबैक पॉइंट्स व 200 रुपए पर 3 अंक मिल रहे हैं। सभी पेट्रोल पंप्स पर 1 प्रतिशत फ्यूल सरचार्ज छूट के अलावा साल में 1.2 लाख रुपए या अधिक की शॉपिंग करने पर एनुअल फीस फ्री की जा रही है। इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस 499 रुपए है। 

SBI खाता धारक-Fastag यूजर सावधान, अगले महीने से बदल रहे हैं नियम

Myntra Kotak क्रेडिट कार्ड

 मिंत्रा कोटेक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर अधिकतम 7.5% का डिस्काउंट, स्विगी, स्विगी इंस्टामार्ट, पीवीआर, क्लियरट्रिप और अर्बन कंपनी पर 5% कैशबैक व अन्य खर्चों पर अनलिमिटेड 1.25% कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा फ्री मिंत्रा इनसाइडर मेंबरशिप मिल रही है। कार्ड जारी होने के 30 दिनों के अंदर न्यूनतम 500 रुपए का पहला लेन-देन पूरा करने पर 500 रुपए का मिंत्रा वाउचर मिल रहा है। पिछले तीन माह में 50,000 रुपए खर्च करने पर हर तीन माह में 2 निःशुल्क पीवीआर टिकट और 1 नि:शुल्क घरेलू लाउंज विजिट मिल रही है। इसकी एनुअल फीस 500 रुपए है। 

खर्चा किया ही नहीं और क्रेडिट कार्ड से पैसे कट गए, अब कोटेक महिंद्रा ग्राहक को देगा एक लाख

Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड 

इस क्रेडिट कार्ड पर फ्लिपकार्ट और क्लियरट्रिप पर 5% कैशबैक, कल्ट.फिट, पीवीआर, स्विगी और उबर पर 4% कैशबैक व अन्य खर्चों पर 1% कैशबैक मिल रहा है। वेलकम बेनेफिट्स के रूप में 500 रुपए का फ्लिपकार्ट वाउचर और पहले स्विगी ऑर्डर पर 100 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। पिछले 3 महीनों में 50,000 रुपए खर्च करने पर हर साल 4 फ्री घरेलू लाउंज विजिट मिल रहे हैं। यहां एनुअल फीस 500 रुपए है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Diwali क्रेडिट कार्ड Offers HDFC BANK credit card SBI क्रेडिट कार्ड Credit Cards क्रेडिट कार्ड के फायदे Amazon Pay ICICI Credit Card कैशबैक Amazon Pay मिंत्रा कोटेक क्रेडिट कार्ड Axis Bank credit cards SBI Card दिवाली शॉपिंग