/sootr/media/media_files/2025/07/23/reversh-bidding-modal-2025-07-23-15-44-34.jpg)
Photograph: (the sootr)
अस्पतालों में डाॅक्टरों की कमी को दूर करने के लिए झारखंड सरकार ने एक नई पहल की है। झारखंड सरकार ने रिवर्स बिडिंग सिस्टम की सहायता से अस्पतालों के लिए चिकित्सकों की नियुक्ति की है। यह पहला मौका था जब देश में रिवर्स बिडिंग माॅडल पर डाॅक्टरों ने खुद अपने वेतन की बोली लगाकर वेतन तय किया। इस नए प्रयोग से जहां चिकित्सकों को उनके मनमाफिक वेतन मिला, वहीं फील्ड में काम करने के लिए सरकार को 120 चिकित्सक भी मिले। सभी चयनित डाॅक्टरों को नियुक्ति प्रमाण पत्र भी दिए गए।
रांची के आईपीएच सभागार में लगी वेतन की बोली
झारखंड के शासकीय अस्पतालों में नियुक्ति के लिए रांची के नामकुम स्थित आईपीएच सभागार में स्वास्थ्य मंत्री डाॅ इमरान अंसारी ने डाॅक्टरों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। नियुक्ति पत्र से पहले चिकित्सकों ने रिवर्स बिडिंग सिस्टम के माध्यम से अपने वेतन के लिए बोली लगाई।
इस बोली मेें चिकित्सकों को 69 हजार से लेकर तीन लाख रुपए तक वेतन प्राप्त हुआ। फील्ड व ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा देने के इच्छुक 25 डाॅक्टरों को औसतन तीन लाख तक सैलरी के रूप में मिले। 50 डाॅक्टरों को दो लाख 75 हजार रुपए महीना तक वेतन तय किया गया। इसी प्रकार 15 डाॅक्टरों ने 70 हजार से एक लाख के बीच बोली लगाकर अपना वेतन तय किया।
यह खबरें भी पढ़ें..
SBI ऑफिस को मैनेजर ने बना दिया BAR... ट्रांसफर होने पर मनाया जश्न, जमकर पिलाई शराब
डिप्टी कमिश्नर सरवटे के घर से मिली बाघ की खाल, वन विभाग ने की पुष्टि
जो जितना दूर, उसे उतना ज्यादा फायदा
रांची में बिडिंग से तय हुई नियुक्तियों में वेतन या बोली घटते क्रम में लगाई गई। यहां जो चिकित्सक शहरी क्षेत्र से जितनी दूर पोस्टिंग पर गया, उसे उतना ही ज्यादा वेतन दिया गया। वेतन निर्धारण के लिए अधिकतम बोली 3 लाख तय की गई थी।
ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टिंग पर गए डाॅक्टर को 2.75 से 3 लाख रुपए तक वेतन मिला। इस बिडिंग में सबसे अधिक नुकसान में शहरी क्षेत्रों में पोस्टिंग लेने वाले डाक्टर रहे, उन्हें मात्र 69 हजार से एक लाख रुपए के बीच वेतन मिल पाया।
रिवर्स बिडिंग मॉडल (Reverse Bidding Model) क्या है?
रिवर्स बिडिंग मॉडल एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें विक्रेता (या सेवा प्रदाता) कीमतें घटाते हैं, और सबसे कम बोली लगाने वाला विक्रेता चयनित होता है। यह पारंपरिक नीलामी प्रक्रिया के ठीक विपरीत है, जहां खरीदार कीमतें बढ़ाते हैं। रिवर्स बिडिंग में खरीदार वह सेवा या उत्पाद खरीदता है, जिसकी कीमत सबसे कम हो।
इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य यह है कि विक्रेता अपने उत्पाद या सेवा को सबसे कम कीमत पर देने के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं, ताकि वे व्यवसाय को जीत सकें। यह खरीदार और विक्रेता दोनों के लिए लाभदायी होती हैं।
यह खबरें भी पढ़ें..
कैसे हुई काल के काल बाबा महाकाल की उत्पत्ति? पढ़ें महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की अद्भुत कहानी
क्या है ॐ से बने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की पौराणिक कथा? जानें इस पवित्र धाम के चमत्कारी रहस्य
रिवर्स बिडिंग मॉडल का महत्व (Importance of Reverse Bidding Model)
|
उत्तरप्रदेश भी अपनाएगा रिवर्स बिडिंग माॅडल
उत्तर प्रदेश के जिला अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी में डाॅक्टरों की कमी लगातार बनी हुई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में ही एक हजार से अधिक पद खाली पडे़ हुए है। प्रदेश सरकार इस कमी को पूरा करने के लिए अब झारखंड सरकार की तर्ज पर रिवर्स बिडिंग माॅडल से चिकित्सकों की नियुक्ति करने जा रही है।
इसके तहत किसी अस्पताल, सीएचसी या पीएचसी में नियुक्ति के लिए डाॅक्टर खुद अपने वेतन की बोली लगाएंगे। इस बिडिंग में अधिकतम वेतन 5 लाख रुपए महीना तय किया गया है। इस भर्ती के लिए 5 अगस्त से आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इस भर्ती प्रक्रिया में डाॅक्टर(Doctor) खुद अपना वेतन तय करेंगे।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩