/sootr/media/media_files/2025/01/01/UMEKpwuYvK2rIdzZXBU5.jpg)
नया साल शुरू हो गया है इसमें आर्थिक रूप से काफी सारे बदलाव हुए हैं। अगर आप भविष्य के लिए फाइनेंशियल प्लान कर रहे हैं तो इन बदलावों के बारे में जानना बेहद जरूरी है। नए साल में कई नियमों में बदलाव हुआ है। इसका सबसे ज्यादा लाभ पेंशनधारकों को मिलेगा। बता दें पेंशन धारक देश की किसी भी ब्रांच में अपना पेंशन का पैसा निकाल सकेंगे। इस बदलाव से बुजुर्गों को ज्यादा फायदा होगा, क्योंकि बुजुर्गों को दूर बैंक जाने में परेशानी होती थी। इसके अलावा 2025 में एफडी, क्रेडिट कार्ड के फायदे और यूपीआई के नियमों में बदलाव हुआ है।
बुजुर्गों को मिलेगी पेंशन निकालने की सुविधा
बता दें साल 2025 में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) पेंशन के पैसों को निकालने के लिए नियमों को आसान बना रही है। इससे पेंशनधारकों को बड़ी राहत मिलने वाली है। अब पेंशनधारक किसी भी बैंक से अपनी पेंशन की रकम निकाल सकेंगे। इसके लिए उनको अतिरिक्त सत्यापन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और पेंशनधारकों को बड़ी राहत मिलेगी।
किसी भी बैंक या ब्रांच से निकालो पेंशन
बता दें नए साल में इसकी शुरुआत हो चुकी है। अब कर्मचारी पेंशन योजना (EPS)के 78 लाख सदस्य भारत में किसी भी बैंक ब्रांच से अपनी पेंशन प्राप्त कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) एटीएम से पीएफ के पैसे की निकासी की सुविधा और EPF कंट्रीब्यूशन लिमिट को खत्म करने समेत कई साल बदलाव लागू करने जा रहा है।
एफडी के नियमों में बड़ा बदलाव
बता दें आरबीआई ने गैर बैंकिंग कंपनियां और हाउसिंग फाइनेंस फर्मों के लिए एफडी के नियमों में बदलाव किया है। ये नए नियम जनवरी 2025 में लागू होंगे। आरबीआई के मुताबिक जमा स्वीकार करने, मिनिमम जमा बनाए रखने जैसी शर्तें हैं। नए नियम के मुताबिक, एफडीधारक मैच्योरिटी से पहले 10 हजार से कम की रकम निकाल सकते हैं। इसके अलावा एफडी धारक गंभीर बीमारी से पीड़ित होने पर पूरी रकम निकालने की सुविधा मिलेगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक