सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) दुनियाभर में कई बार ठप हुआ। यूजर्स दिन भर प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच पाए, दिन में कई बार ये समस्या आई। सोमवार रात 11.30 बजे के आसपास एक बार फिर आउटेज नजर आ रहा है। लोग एक्स हैंडल्स तक पहुंच ही नहीं पा रहे। वह लॉग-इन करने में भी असमर्थ हैं। आउटेज की वजह अबतक क्लीयर नहीं हो पाई है।
एलन मस्क (Elon Musk) के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X सोमवार दोपहर से रात तक कई बार ठप हो गया।
- भारत में 2,500+ यूजर्स ने आउटेज की शिकायत की।
- अमेरिका में 17,000 से ज्यादा रिपोर्ट्स दर्ज हुईं।
- ब्रिटेन में 9,000 से ज्यादा यूजर्स ने समस्या बताई।
- DownDetector के अनुसार, 61% यूजर्स वेबसाइट एक्सेस नहीं कर पा रहे थेऔर 38% को ऐप में दिक्कत आ रही थी।
ये खबरें भी पढ़ें...
महाकुंभ एंट्री पॉइंट पर थी आतंकी हमले की साजिश, गुफा में छिपता था संदिग्ध
Indian Railways : ट्रेन में महिलाओं को मिलेगी लोअर बर्थ, कैसे उठाएं इस कोटे का फायदा
USA और UK में यूजर्स को “Something went wrong” का मैसेज दिखा।
X डाउन होने की वजह क्या है?
हालांकि, X की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया, लेकिन टेक विशेषज्ञों के अनुसार, ये संभावित कारण हो सकते हैं:
-
सर्वर ओवरलोड: बड़ी संख्या में एक्टिव यूजर्स होने के कारण सिस्टम क्रैश हो सकता है।
-
साइबर अटैक: कई बार DDoS अटैक (Distributed Denial of Service) की वजह से सर्वर डाउन हो सकते हैं।
-
सिस्टम अपडेट: प्लेटफॉर्म पर किसी नए फीचर या सिक्योरिटी अपडेट के कारण टेक्निकल गड़बड़ी हो सकती है।
-
क्लाउड सर्वर फेलियर: अगर X का AWS या Google Cloud सर्वर प्रभावित होता है, तो वेबसाइट ठप हो सकती है।
ये खबरें भी पढ़ें...
TI कुजूर सुसाइड केस: लव ट्राएंगल का मामला, गर्लफ्रेंड समेत दो गिरफ्तार
अडानी लगाएंगे 66 हजार करोड़ के पावर प्लांट, जिंदल के 12000 करोड़ आएंगे
2024 में भी X सर्वर हुआ था ठप
- पिछले साल (2024) X की सर्विस कई बार डाउन हुई थी, जिससे कई यूजर्स अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो गए थे।
- Facebook और Instagram जैसी अन्य सोशल मीडिया साइट्स भी समय-समय पर आउटेज झेलती रहती हैं।
- 2025 में पहली बार X का आउटेज देखा गया है।
भारत में इसका असर सबसे ज्यादा रहा है, जबकि अन्य देशों में आउटेज की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।