/sootr/media/media_files/kx5TIv6D0vAV7yxsVfRj.jpg)
एल्विश यादव
BHOPAL. बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव ( Elvish Yadav ) इस समय जेल में अपनी रातें बिता रहे हैं। रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में एल्विश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस बीच खबरें थीं कि एल्विश से नोएडा पुलिस ने पूछताछ की है और उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है कि वह सांपों का जहर मंगवाता है। हालांकि अब एल्विश की मां सुषमा यादव और पिता राम अवतार ने उन पर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।
नहीं कबूला उसने कोई गुनाह- सुष्मा यादव
एल्विश पर NDPS एक्ट के तहत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। हाल ही में एल्विश की मां सुष्मा यादव और पिता राम अवतार ने उनपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है। वहीं जेल से मिलकर लौटे मां-बाप ने बेटे एल्विश का पक्ष लेते हुए अपना दर्द बयां किया। उन्होंने बताया कि वह एल्विश से मिलकर आए हैं, उसने कोई भी गुनाह कबूल नहीं किया है। एल्विश को फंसाया जा रहा है।
मेरे बेटे ने ना कोई गलत काम किया है, ना कभी करेगा
आज तक में दिए एक इंटरव्यू में बात करते हुए एल्विश की मां ने बताया कि मेरे बेटे ने ना कोई गलत काम किया है, ना कभी करेगा। एल्विश कभी ऐसी पार्टियों में नहीं गया है। बच्चे का नाम है, हाइप है, इसलिए लोग उसे जानबूझकर फंसा रहे हैं। वहीं एल्विश के पिता ने बताया कि उनका बेटा निर्दोष है। उसने कभी कोई गलत काम नहीं किया।
हर जन्म में ऐसा बेटा हो- एल्विश
वहीं एल्विश के पिता ने बताया कि हमें अपनी बात रखने का पूरा हक है। मैं हजार जन्म लूं तब भी मुझे ऐसा ही बेटा चाहिए। मेरा बेटा बिल्कुल निर्दोष है। वो इन जहरीली सांप वाले केस से कोसो दूर है। मैं उससे कल मिल कर आया हूं. मैं खुद समन लेकर गया हूं। उसने कोई कबूल नहीं किया है। हमें नहीं पता क्यों फंसाया जा रहा है।