/sootr/media/media_files/2025/04/01/u1FqDW9fCq7wgbsMrqHr.jpg)
EPFO ऑटो क्लेम: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने 7.5 करोड़ मेंबर्स को बड़ी राहत दी है। अब पीएफ अकाउंट होल्डर बिना किसी डॉक्यूमेंटेशन के 5 लाख रुपए तक निकाल सकेंगे, जो पहले केवल एक लाख रुपए तक सीमित था। यह कदम EPFO ने अपने सदस्यों के लिए बेहतर और सुविधाजनक सेवा देने के लिए उठाया है।
इसके साथ ही, EPFO ने क्लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया को भी तेज किया है। पहले जहां 10 दिन में क्लेम सेटल होते थे, अब यह प्रक्रिया केवल 3-4 दिन में पूरी हो जाएगी। इसके अलावा अब शादी, शिक्षा और घर खरीदने के लिए भी पीएफ से ऑटो-क्लेम सुविधा दी जाएगी, जो पहले केवल बीमारी और अस्पताल खर्च के लिए उपलब्ध थी।
ये खबर भी पढ़ें... अब एक क्लिक में UPI और ATM से निकलेगा PF का पैसा! जानें कब से शुरू होगी EPFO की नई सुविधा
कैसे मिलेगा 5 लाख रुपए तक का ऑटो क्लेम
बता दें कि, EPFO ने यह भी ऐलान किया कि अब UPI (Unified Payments Interface) और ATM के माध्यम से भी पीएफ निकासी की सुविधा दी जाएगी। यह सुविधा मई या जून 2025 तक उपलब्ध होगी। इस सुविधा के तहत, EPFO सदस्य सीधे UPI या ATM से अपने पीएफ बैलेंस को देख सकते हैं और निर्धारित राशि तक की निकासी (withdrawal) कर सकते हैं। इसके साथ ही, सदस्य अपनी पसंदीदा बैंक में पीएफ का पैसा ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
कब से लागू होगी ये नई लिमिट
EPFO ने अप्रैल 2020 में ऑटो-क्लेम की सुविधा शुरू की थी, जो पहले 50 हजार रुपए तक सीमित थी। इसके बाद इसे 1 लाख रुपए तक बढ़ाया गया था और अब इसे 5 लाख रुपए तक बढ़ा दिया गया है। EPFO ने यह कदम अपने सदस्यों को अधिक सुविधा और राहत देने के लिए उठाया है।
ये खबर भी पढ़ें...EPFO पोर्टल से PF बैलेंस चेक करने के 4 आसान तरीके, जानें एक-एक स्टेप्स
क्लेम रिजेक्शन रेट में भी गिरावट
वहीं, EPFO के तहत उठाए गए कदमों का असर यह भी दिखा है कि, क्लेम रिजेक्शन रेट में गिरावट आई है। पहले जहां करीब 50% क्लेम रिजेक्ट हो जाते थे। अब यह 30% तक कम हो गया है। यह सुधार EPFO के नियमों को आसान बनाने की प्रक्रिया का हिस्सा है। इस कदम से EPFO अपने सदस्यों को और भी बेहतर सेवा देगा और पीएफ क्लेम प्रक्रिया को और अधिक तेज और सुगम बनाएगा।
ये खबर भी पढ़ें...EPFO का बड़ा फैसला : नौकरी छोड़ने और दूसरी नौकरी के बीच के गैप में भी मिलेगा बीमा
ऑटो क्लेम क्या है
ऑटो सेटलमेंट ऑफ एडवांस क्लेम (ASAC) या ऑटो क्लेम एक ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर सिस्टम है। ये PF (प्रोविडेंट फंड) निकासी या सेटलमेंट के क्लेम को बिना मैन्युअल टेस्ट के जल्दी अप्रूव करता है। अगर आपका KYC (आधार, PAN, बैंक खाता) EPFO के साथ वेरिफाइड है, तो यह सिस्टम आपके क्लेम को 3 से 5 दिनों के भीतर खुद-ब-खुद अप्रूव कर देता है। इसमें आपको कोई दस्तावेज जमा करने या कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होती।
EPFO क्या है
EPFO (Employees' Provident Fund Organisation) भारत सरकार का एक संगठन है, जो कर्मचारी भविष्य निधि (PF) और पेंशन योजना के लिए जिम्मेदार है। इसका उद्देश्य कर्मचारियों की बचत और भविष्य के लिए सुरक्षित पेंशन देना है। EPFO के तहत, कर्मचारियों को हर महीने अपनी सैलरी का एक हिस्सा भविष्य निधि (Provident Fund) खाते में जमा करना होता है, जिसे वे भविष्य में निकासी के रूप में ले सकते हैं। EPFO ने डिजिटल प्रक्रिया को सरल बना दिया है, जिससे कर्मचारियों को अपने पीएफ खाते की स्थिति, निकासी और अन्य सेवाओं को ऑनलाइन आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। EPFO का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों के लिए वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
ये खबर भी पढ़ें...EPFO क्लेम प्रोसेस का समय भी हुआ कम, UPI, ATM से एक बार में निकाल सकेंगे इतना PF