![sania mirza mohammed shami 1](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2024/12/25/cjilJPmLC5ipwZdLn8Pr.jpg)
इन दिनों सोशल मीडिया पर फेक खबरें तेजी से फैल रही हैं और इनसे लोगों को सावधान रहना बेहद जरूरी है। हाल ही में एक ऐसी पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि मशहूर क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। आइए, फैक्ट चेक के द्वारा इस दावे की सच्चाई को जानें।
अमिताभ बच्चन का डायबिटीज दो हफ्ते में ठीक! क्या है सच्चाई, जानिए
क्या है वायरल पोस्ट?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस पोस्ट में दोनों की एक तस्वीर भी दिखाई गई है, जिसके कैप्शन में लिखा है, "मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा की खूबसूरत तस्वीर, बधाई हो शमी भाई।" दूसरे पोस्ट में लिखा है, "दुबई में मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा की प्यारी तस्वीर।"
इन पोस्टों के वायरल होने के बाद लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट्स किए और दावा किया कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है।
Lovely picture of mohammed shami and sania mirza in Dubai 😘 pic.twitter.com/6IKyjIpL4Y
— Reena (@Sonaspark) December 22, 2024
Fact Check: सुप्रिया सुले और नाना पटोले के वायरल ऑडियो की सच्चाई क्या?
शमी के फेक न्यूज, मीम्स पर वीचार
एक मीडिया संस्थान के इंटरव्यू में मोहम्मद शमी ने इस तरह की फेक पोस्ट पर बयान दिया था। उन्होंने कहा, "यह अजीब है और जानबूझकर एंटरटेनमेंट के लिए ऐसा किया गया है, लेकिन क्या किया जा सकता है? जब मैं अपना फोन खोलता हूं, तब मैं ऐसी मीम्स को देखता हूं। मैं केवल यह कहना चाहूंगा कि मुझे लगता है कि मीम्स एंटरटेनमेंट के लिए बनाए गए हैं, लेकिन अगर वो किसी के जीवन से संबंधित हैं, तो आपको इसके बारे में सोचना चाहिए और ऐसी चीजें शेयर नहीं करनी चाहिए।"
फेक साइट और फर्जी विज्ञापन की ऐसे करें पहचान
फैक्ट चेक: क्या है सच?
फैक्ट चेक में यह सामने आया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है और इन तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है। मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा के बीच कोई डेटिंग नहीं हो रही है। इस तरह की पोस्ट सिर्फ एंटरटेनमेंट के मोटिव से बनाई जा रही हैं, लेकिन इन्हें लोगों द्वारा गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है। इस तरह की खबरों से बचना और सच्चाई की जांच करना बहुत जरूरी है।
Fact Check | क्या NY के Times Sqaure में लगी Virat Kohli की मूर्ति ?
लोगों को सावधान रहने की सलाह
फेक न्यूज और गलत दावों के प्रति जागरूक रहना बहुत जरूरी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही किसी भी जानकारी पर विश्वास करने से पहले, उसकी सच्चाई की जांच जरूर करें। वायरल खबरों के साथ किए गए दावे अक्सर गलत होते हैं, और यह किसी की पर्सनल लाइफ को भी प्रभावित कर सकते हैं।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक