पूर्व सीएम शरद ने की मुसलमानों को आरक्षण देने की वकालत, बोले-अल्पसंख्यक के अधिकार खत्म करने साजिश

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा है कि अल्पसंख्यकों ने मोदी को 400 सीट पार होने से दूर रखा है....

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-08-29T155609.321
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एनसीपी चीफ शरद पवार ( NCP Chief Sharad Pawar ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) पर  निशाना साधा है। उन्होंने अल्पसंख्यकों के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के अल्पसंख्यकों ( minorities of the country ) ने पीएम मोदी को 400 पार करने से दूर रखा।  शरद पवार ने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण देना चाहिए। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि अल्पसंख्यक के अधिकार खत्म करने की साजिश हो रही है।   

ये खबर भी पढ़िए...विधानसभा चुनाव से पहले क्यों मिली महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शरद पवार की Z+ सुरक्षा, जानें क्या है इसके सियासी मयाने

देश की सत्ता गलत हाथों में : शरद 

शरद पवार ने आगे कहा कि पीएम मोदी के हाथ से सत्ता छीनने के लिए 2 सीट कम मिलेगा तो चलेगा, ज्यादा सीट हम नहीं मांगेंगे। पवार ने कहा कि पिछले दस साल से देश की हुकूमत गलत शासक के हाथों में है।

ये खबर भी पढ़िए... अमित शाह ने कहा 'भ्रष्टाचार का सरगना' तो भड़क उठे शरद पवार , दिलाई इस फैसले की याद

सभी का है यह देश : शरद

ये खबर भी पढ़िए...चुनाव आयोग का फैसला, अशरद पवार ने कहा कि यह देश सबका है।  जब लोकसभा के चुनाव हो रहे थे तब देश के प्रधानमंत्री ने देश के सामने एक  400 पार का नारा दिया था। 400 के पार काहे के लिए, देश के भलाई के लिए नहीं? उनका एक ही मकसद था कि इस देश का पूरा अधिकार किसी एक व्यक्ति के मुट्ठी में हो। जित पवार गुट NCP, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे शरद पवार

इन मुद्दों पर पवार ने उठाए सवाल 

पूर्व सीएम शरद पवार ने कहा कि पार्लियामेंट ( Parliament ) की बिल्डिंग उद्घाटन पर ऐसे लोगों को बुलाया गया, जिनका कोई लेना देना नहीं था। सांसदों को नहीं बुलाया। नई संसद, अयोध्या मंदिर ( Ayodhya Temple ) में पानी का रिसाव और सिंधुदुर्ग की प्रतिमा ( statue of sindhudurg ) गिरी। इन सब में जरूर कोई करप्शन हुआ है। 

thesootr links

 द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

पीएम नरेंद्र मोदी शरद पवार NCP chief Sharad Pawar वक्फ बोर्ड मुस्लिमों को आरक्षण अल्पसंख्यकों ने मोदी को रोका