BHOPAL . लोकसभा चुनाव 2024 ( Lok sabha election 2024 ) से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस ( Congress ) के जाने माने नेता और प्रोफेसर गौरव वल्लभ ( Gourav Vallabh ) ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वॉइन (BJP ) कर ली है। ये वहीं गौरव वल्लभ हैं जिन्होंने एक दिन टीवी डिबेट में संबित पात्रा से सवाल पूछा था कि आखिर 5 ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं। गौरव वल्लभ इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर ( Professor of Economics ) हैं । उनके पास मौजूदा समय में 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। जबकि एक लग्जरी कार भी मौजूद है।
गौरव वल्लभ का राजनीतिक सफर
गौरव वल्लभ के राजनीतिक करियर की बात की जाए तो 2019 में उन्होंने पहली बार झारखंड के जमशेदपुर ईस्ट से तत्कालीन सीएम रघुबर दास के खिलाफ चुनाव लड़ा था। इसके बाद 2023 में उन्होंने राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान उदयपुर से चुनाव लड़ा था। हालांकि दोनों जगहों पर गौरव वल्लभ की हार हुई थी।
गौरव के पास इतनी संपत्ति
कांग्रेस छोड़ने वाले गौरव वल्लभ को पिछले साल हुए राजस्थान चुनाव में पार्टी ने उदयपुर से अपना उम्मीदवार बनाया था। एफिडेविट में उन्होंने बताया है कि उनके पास 11 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति मौजूद है। इसमें उनके पास 6 लाख 30 हजार रुपए कैश हैं और पत्नी के पास 1 लाख 60 हजार रुपये हैं। कुल उनके पास 7 लाख 90 हजार रुपए है। गौरव वल्लभ के नाम पर एक कार है, और उनकी पत्नी के नाम पर भी एक कार है। दोनों कारों की साल 2023 में अनुमानित कीमत 24 लाख रुपये थी। गौरव वल्लभ के पास 400 ग्राम सोना, और उनकी पत्नी के पास 450 ग्राम सोना है। पिछले साल दोनों के पास मौजूद गोल्ड की कीमत करीब 47.40 लाख रुपए है।
इतने लाख का है गौरव पर कर्ज
गौरव वल्लभ पर 96 लाख रुपए का कर्ज भी है। इसके अतिरिक्त 1 करोड़ उनके पीएफ में और 41 लाख रुपए से ज्यादा उनकी पत्नी के पीएफ में मौजूद हैं। गौरव वल्लभ और उनकी पत्नी दोनों प्रोफेसर है। गौरव अर्थशास्त्र के बड़े जानकार हैं और वो मौजूदा समय में भी अध्यापन से जुड़े हुए हैं।