गुजरात में 68 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला

गुजरात में प्रशासनिक फेरबदल की प्रक्रिया में राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। 2005 बैच के आईएएस अधिकारी बंछानिधि पाणी को अहमदाबाद का नया नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
Gujarat Transfers 68 IAS Officers,
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गुजरात में प्रशासनिक फेरबदल की प्रक्रिया में राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। 1989 बैच के आईएएस अधिकारी पंकज जोशी ने 31 जनवरी को मुख्य सचिव के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद, राज्य सरकार ने कुल 68 आईएएस अधिकारियों के तबादले की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में यह निर्णय लिया गया, जिसमें 14 आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति भी दी गई।

तीन IAS अधिकारियों के तबादले, कंसोटिया बने ACS गृह

मुख्य सचिव पंकज जोशी का कार्यभार ग्रहण

31 जनवरी को पंकज जोशी ने गुजरात के मुख्य सचिव के तौर पर कार्यभार संभाला। उनकी नियुक्ति के बाद ही राज्य सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल की प्रक्रिया शुरू की। यह कदम गुजरात प्रशासन में सुधार और व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया था।

IAS पूजा सिंघल ने बदलवा दी UPSC की आवेदन प्रक्रिया, अब ये जानकारियां देना ही होंगी

अहमदाबाद का नया नगर आयुक्त नियुक्त किया गया

गुजरात सरकार के द्वारा किए गए इस फेरबदल में 2005 बैच के आईएएस अधिकारी बंछानिधि पाणी को अहमदाबाद का नया नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति अहमदाबाद के प्रशासनिक संचालन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए की गई है। पाणी की नियुक्ति अहमदाबाद नगर निगम के विकास और समृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

बिलासपुर में तंबाकू का उत्पाद बनाने वाले कारोबारी के ठिकानों पर छापे

वडोदरा का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया

राज्य सरकार ने वडोदरा के कलेक्टर पद के लिए आईएएस अधिकारी अनिल धामेलिया को नियुक्त किया है। यह बदलाव वडोदरा जिले के प्रशासन को नया दिशा देने और सरकारी योजनाओं को सही तरीके से लागू करने के लिए किया गया है।

भोपाल में अंबेडकर सेतु पर घटिया फिनिशिंग, पीडब्ल्यूडी के दो अधिकारी निलंबित

पी स्वरूप बने औद्योगिक आयुक्त

गुजरात सरकार ने पी स्वरूप को औद्योगिक आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है। उनका कार्य औद्योगिक क्षेत्र में विकास और सुधार सुनिश्चित करना होगा। औद्योगिक नीति के अंतर्गत उन्हें नए दिशा-निर्देशों के तहत कार्य करना होगा।

केंद्र के लिए भेजे गए अधिकारी विजय नेहरा और उदित अग्रवाल

राज्य सरकार ने 2001 बैच के आईएएस अधिकारी विजय नेहरा को केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति पर भेजने का निर्णय लिया है। विजय नेहरा को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर भेजा जाएगा। वहीं, 2008 बैच के आईएएस अधिकारी उदित अग्रवाल को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में भेजा गया है, जहां वे लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) में संयुक्त निदेशक के रूप में काम करेंगे।

 

 

 

गुजरात न्यूज आईएएस अधिकारी ias ट्रांसफर देश दुनिया न्यूज 68 IAS transfer