तीन IAS अधिकारियों के तबादले, कंसोटिया बने ACS गृह

भारत में प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हो रहे बदलावों से राज्य के प्रशासनिक ढांचे में कुछ अहम फेरबदल किए गए हैं। इन बदलावों के तहत, IAS जेएन कंसोटिया को मध्य प्रदेश सरकार ने नया अपर मुख्य सचिव गृह नियुक्त किया है। 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
administrative-changes-mp
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत में प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हो रहे बदलावों से राज्य के प्रशासनिक ढांचे में कुछ अहम फेरबदल किए गए हैं। इन बदलावों में जेएन कंसोटिया को मध्य प्रदेश सरकार ने नया अपर मुख्य सचिव गृह नियुक्त किया है। इसके साथ ही, अफसरों की शिकायतों के आधार पर अनिरुद्ध मुकर्जी को आवासीय आयुक्त एमपी भवन से हटाकर राजस्व मंडल ग्वालियर में लूप लाइन में पदस्थ किया गया है। यह बदलाव प्रशासनिक और संगठनात्मक निर्णयों के एक हिस्से के रूप में देखा जा रहा है। जो राज्य के प्रशासनिक ढांचे को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए किए गए हैं।

सचिन सिंहा की भी भोपाल वापसी हुई है। उन्हें प्रशासन अकादमी के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति से साफ संकेत मिलता है कि प्रशासनिक नियुक्तियों में कुशल नेतृत्व पर जोर दिया जा रहा है।

IAS पूजा सिंघल ने बदलवा दी UPSC की आवेदन प्रक्रिया, अब ये जानकारियां देना ही होंगी

IAS की ट्रांसफर लिस्ट में सीएस और सिंधिया का असर, पंगे इतने बड़े कि अमित शाह को सुलझाना पड़े

रश्मि शमी को अतिरिक्त प्रभार

इसके अलावा, रश्मि शमी को प्रमुख सचिव खाद्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उन्हें अब एमपी भवन आवासीय आयुक्त का अतिरिक्त जिम्मा भी दिया गया है। यह प्रशासनिक बदलावों का हिस्सा है, जिससे सरकारी कामकाज को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इन बदलावों के जरिए यह संदेश भी दिया जा रहा है कि प्रशासन में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की भावना को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि अफसरों की कार्यकुशलता और समर्पण सुनिश्चित किया जा सके।

IAS सौरभ कुमार जमीन आवंटन केस में फंसे ... हाईकोर्ट में मांगी माफी

राजेश शर्मा के ठिकाने से मिली डायरी, इसी में दो IPS और एक IAS अधिकारी का नाम

मध्य प्रदेश IAS एमपी हिंदी न्यूज तबादला ias ट्रांसफर 3 IAS transfers