बिलासपुर में तंबाकू का उत्पाद बनाने वाले कारोबारी के ठिकानों पर छापे

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मेघना तंबाकू का उत्पाद बनाने वाले कारोबारी के ठिकानों पर सेंट्रल जीएसटी ने छापेमारी की है। कारोबारी और फर्म का नाम ताकत दास सुंदर दास ट्रेडिंग कंपनी है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Raids on the premises of a businessman manufacturing tobacco products in Bilaspur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raids on the premises of a businessman manufacturing tobacco products in Bilaspur :  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मेघना तंबाकू का उत्पाद बनाने वाले कारोबारी के ठिकानों पर सेंट्रल जीएसटी ने छापेमारी की है। टैक्स चोरी की आशंका पर शनिवार को सेंट्रल GST की टीम ने दबिश दी। बताया जा रहा है कि कारोबारी और फर्म का नाम ताकत दास सुंदर दास ट्रेडिंग कंपनी है।

ये खबर भी पढ़ें... 8 जगह बिना वोटिंग BJP की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी पीछे हट रहे

 

सेंट्रल जीएसटी टीम शनिवार दोपहर 12 बजे सरकंडा स्थित तंबाकू व्यवसायी के ठिकाने पर पहुंची। करीब आधा दर्जन गाड़ियों में सवार जीएसटी अधिकारी और कर्मचारी यहां ताकत दास सुंदर दास ट्रेडिंग कंपनी की फैक्ट्री में घुस गए। इसके बाद बाहर से गेट बंद कर अंदर जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि तंबाकू व्यावसायी का नाम संजय आहूजा है। ये बड़े रिटेलर और तंबाकू के थोक विक्रेता हैं।

ये खबर भी पढ़ें... बीजापुर में फोर्स ने बड़े नक्सलियों को घेरा , 8 नक्सली मार गिराए

 

नकली तंबाकू उत्पाद बनाए जाने की आशंका

बताया जा रहा कि आहूजा ट्रेडिंग कंपनी में तंबाकू के प्रोडक्ट बनाकर बेचे जाते हैं। जानकारों का कहना है फैक्ट्री में मेघना तंबाकू के नाम से उत्पादन किया जाता है। जबकि, मेघना कंपनी से उनका कोई अनुबंध ही नहीं है। पिछले दिनों GST से टैक्स चोरी की शिकायत की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें... अब बंद कर दो चिकन खाना... फैला बर्ड फ्लू, 5000 मुर्गियों को मारा गया

 

बताया जा रहा है तंबाकू उत्पादन करने वाले कारोबारी जीएसटी चोरी कर शासन को लाखों का चूना लगाया जा रहा था। शिकायत के बाद जीएसटी की टीम ने यह कार्रवाई की। जिसके बाद कंपनी के दस्तावेज और उत्पादन सहित आय-व्यय की जानकारी जुटाकर जांच कर रही है। जांच में क्या कुछ मिला है, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए तैनात जवान ने की अंधाधुंध फायरिंग

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News Bilaspur News बिलासपुर न्यूज bilaspur news in hindi cg news in hindi cg news hindi cg news today cg news live news cg news live