गुजरात मेें चुनावी चंदे का बड़ा खेल, 4300 करोड़ मिला चंदा, चुनाव में खर्च किए केवल 39 लाख

गुजरात में 2019-2024 के बीच 10 रजिस्टर्ड, लेकिन गुमनाम राजनीतिक दलों को ₹4300 करोड़ से अधिक चंदा मिला। इन दलों ने चुनावों में कम प्रत्याशी उतारे और सिर्फ 54,069 वोट प्राप्त किए। हालांकि, चुनावी खर्च ₹39 लाख रिपोर्ट किया गया, जबकि असल खर्च ₹3500 करोड़ था।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
election comisien gujrat

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गुजरात में 10 रजिस्टर्ड, लेकिन गुमनाम राजनीतिक दलों को 2019-2024 के बीच 4300 करोड़ रुपए से अधिक चंदा मिला। यह चंदा विभिन्न राज्यों के दानदाताओं से प्राप्त हुआ, और इस समय में राज्य में तीन महत्वपूर्ण चुनाव हुए, जिनमें दो लोकसभा (2019, 2024) और एक विधानसभा (2022) चुनाव शामिल थे। हालांकि, इन दलों ने चुनावों में बहुत कम प्रत्याशी उतारे और इनकी उम्मीदवारी को केवल 54,069 वोट ही मिले।

यह चौंकाने वाली जानकारी गुजरात चुनाव आयोग के द्वारा जारी की गई कंट्रीब्यूशन रिपोर्ट और इन दलों द्वारा जमा की गई निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट से सामने आई है। दिलचस्प बात यह है कि इन दलों ने चुनावी खर्च के रूप में महज 39 लाख रुपए रिपोर्ट किए, जबकि ऑडिट रिपोर्ट में इनका खर्च 3500 करोड़ रुपए के आसपास बताया गया।

यह खबरें भी पढ़ें...

बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को निर्देश, आधार कार्ड को वैध दस्तावेज माना जाए

मध्यप्रदेश चुनाव आयोग की वेबसाइट पर Under Maintenance का बैनर, उमंग सिंघार बोले- चोरी पकड़े जाने का डर

चुनावी खर्च में असमानता

गुजरात में इन गुमनाम दलों ने तीन प्रमुख चुनावों में हिस्सा लिया। इन दलों की चुनावी रिपोर्टों में एक बड़ा विरोधाभास पाया गया। चुनाव रिपोर्ट में कुल खर्च ₹39 लाख था, जबकि ऑडिट रिपोर्ट में खर्च ₹3500 करोड़ दिखाया गया। यह असमानता सवाल उठाती है, खासकर तब जब इन दलों ने इतनी कम संख्या में प्रत्याशी खड़े किए थे। 

दलदान (क करोड़)खर्च (क करोड़)चुनाव में प्रदर्शन (प्रत्याशी / वोट)चुनाव में खर्च (लाख रु.)
लोकशाही सत्ता पार्टी104510314 / 39972.27
भारतीय नेशनल जनता दल9629618 / 114962.83
स्वतंत्र अभिव्यक्ति पार्टी663736 / 1169212.18
न्यू इंडिया यूनाइटेड पार्टी6084074 / 90291.61
सत्यवादी रक्षक पार्टी4164162 / 10421.43
भारतीय जनपरिषद24924715 / 1432414.05
सौराष्ट्र जनता पक्ष2001991 / 1401.47
जन मन पार्टी1331332 / 4801.31
मानवाधिकार नेशनल पार्टी120-2 / 18870.82
गरीब कल्याण पार्टी138-3 / 39793.27

ऑडिट रिपोर्ट में दिखाया करोड़ों का खर्च

इन गुमनाम दलों की ऑडिट रिपोर्ट में तीन प्रमुख दलों का ब्योरा सामने आया है। भारतीय जनपरिषद ने ₹177 करोड़, सौराष्ट्र जनता पक्ष ने ₹141 करोड़ और सत्यवादी रक्षक ने ₹10.53 करोड़ चुनावी खर्च दिखाया। अन्य दलों ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट में चुनावी खर्च का स्पष्ट विवरण नहीं दिया।  

यह खबरें भी पढ़ें...

इंदौर CRIME BRANCH ने गुजरात से बरामद किया 4.80 करोड़ का चोरी गया सोना, ड्राइवर समेत एक और को पकड़ा

गुजरात और पंजाब से पानी लाने की तैयारी, कई जिलों की तस्वीर बदलने की संभावना

चुनावी चंदे के इस खेल को ऐसे समझें इनशार्ट में 

  1. गुजरात में 10 गुमनाम दलों को 2019-2024 के बीच ₹4300 करोड़ चंदा मिला, जो 23 राज्यों से प्राप्त हुआ।
  2. इन दलों ने तीन प्रमुख चुनावों (2019, 2024 लोकसभा और 2022 विधानसभा) में कुल 43 प्रत्याशी उतारे और सिर्फ 54,069 वोट प्राप्त किए।
  3. चुनाव रिपोर्ट में इन दलों ने ₹39 लाख खर्च बताया, जबकि ऑडिट रिपोर्ट में ₹3500 करोड़ का खर्च दिखाया गया।
  4. प्रमुख दलों जैसे भारतीय जनपरिषद, सौराष्ट्र जनता पक्ष और सत्यवादी रक्षक ने लाखों रुपये चुनावी खर्च के रूप में दर्शाए।
  5. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) और विशेषज्ञों ने इन दलों पर मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी के आरोप लगाए हैं।

मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी के आरोप

अधिकारियों और विशेषज्ञों ने इन दलों के फंडिंग और खर्च के बीच अंतर को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी के आरोप लगाए हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) के संस्थापक सदस्य, प्रोफेसर जगदीप छोकर ने कहा कि चुनावी खर्च की रिपोर्ट में अनियमितता और अधिक खर्च दिखाने से संबंधित डेटा मनी लॉन्ड्रिंग की ओर इशारा करता है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

गुमनाम दल चुनावी खर्च मनी लॉन्ड्रिंग ऑडिट रिपोर्ट राजनीतिक दल गुजरात चुनाव आयोग