हिमंत बिस्वा की चुनौती- ‘चलिए फिर हम कोर्ट में मिलेंगे’, राहुल गांधी के अडानी वाले ट्वीट पर सीएम सरमा का पलटवार

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
हिमंत बिस्वा की चुनौती- ‘चलिए फिर हम कोर्ट में मिलेंगे’, राहुल गांधी के अडानी वाले ट्वीट पर सीएम सरमा का पलटवार

NEW DELHI. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी ग्रुप के खिलाफ मामले की जांच को लेकर एक ट्वीट किया तो इसको लेकर जमकर राजनीति हो रही है। ताजा घटनाक्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार 8 अप्रैल को इस मसले पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि कोई बात नहीं अब हम अदालत में मिलेंगे। 




— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) April 8, 2023



अडानी की कंपनियों में लगे बेनामी 20,000 करोड़ रुपए किसके हैं



हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “यह हमारी शालीनता थी कि हमने आपसे कभी नहीं पूछा कि आपने बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड घोटालों से अपराध की आय को कहां छुपाया है। आपने ओतावियो क्वात्रोची को कैसे अनुमति दी? क्वात्रोची कई बार भारतीय न्याय के शिकंजे से कैसे बच निकला। किसी भी तरह हम कोर्ट ऑफ लॉ में जरूर मिलेंगे।” इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज भटकाते हैं! सवाल वही है- अडानी की कंपनियों में 20,000 रुपए करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं?



यह खबर भी पढ़ें




  • लगातार चकमा दे रहा अमृतपाल, विदेशी आईपी एड्रेस से जारी करता है वीडियो, सुरक्षा एजेंसियों के तमाम एडवांस सिस्टम को दे रहा चुनौती




बवाल क्यों मचा?



दरअसल राहुल गांधी ने अडानी मामलों को लेकर अपने ट्विटर पर एक ग्राफिक्स शेयर किया। इस ग्राफिक्स में उन्होंने गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, एन किरण कुमार रेड्डी, हिमंत बिस्वा सरमा और अनिल एंटनी के नामों को शामिल किया और इन सभी नामों को मिलाकर उन्होंने अडानी लिखा था। इसको लेकर हिमंत बिस्वा सरमा हमलावर हो गए हैं।



सरकार पर अडानी को बचाने का आरोप लगा रहे हैं



अडानी मामले को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर हैं और सरकार पर अडानी को बचाने का आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस का दावा है कि अडानी की शेल कंपनियों में बीस हजार करोड़ रुपए का निवेश किया गया है, लेकिन सरकार यह बताने से कतरा रही है कि यह बीस हजार करोड़ रुपए किसके हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि गौतम अडानी के चीनी नागरिकों के साथ बिजनेस रिलेशन हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता है।


सीएम सरमा का पटलवार राहुल गांधी का अडानी वाला ट्वीट चलिए फिर हम कोर्ट में मिलेंगे अडानी ग्रुप की जांच पर राजनीति CM Sarma's Patalwar Rahul Gandhi's Adani tweet let's meet again in court Politics on investigation of Adani Group
Advertisment