पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार पर IT का एक्शन, घर और ऑफिस पर रेड, एयरपोर्ट से पकड़ा

'गेम चेंजर' के प्रोड्यूसर दिल राजू के घर पर रेड के बाद अब 'पुष्पा 2' के डायरेक्टर सुकुमार के खिलाफ आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। जिस वक्त सुकुमार के घर IT ने छापा मारा, तब सुकुमार हैदराबाद एयरपोर्ट पर थे।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Hyderabad Director Sukumar Income Tax Department raid

पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार पर कार्रवाई। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है। फिल्म छप्परफाड़ कमाई कर रही है। इसी बीच फिल्म पुष्पा और पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार मुश्किलों में दिखाई दे रहे हैं। हैदराबाद में डायरेक्टर सुकुमार के घर और ऑफिस पर आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई है। जब आईटी के आधिकारियों ने रेड मारी तो सुकुमार घर पर नहीं थे। इसके बाद उन्हें हैदराबाद एयरपोर्ट से पकड़ा गया। फिलहाल कार्रवाई क्यों हुई है इसको लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

रेड की वजह नहीं आई सामने

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर विभाग ने बुधवार 22 जनवरी को डायरेक्टर सुकुमार के हैदराबाद स्थित घर और कार्यालय पर छापेमारी की। कई घंटों तक घर और ऑफिस की तलाशी चलते रही। यह कार्रवाई उस समय की गई जब सुकुमार हैदराबाद एयरपोर्ट पर थे और उन्हें वहीं से गिरफ्तार किया गया। सुकुमार की फिल्म 'पुष्पा 2' की हाल ही में भारी सफलता रही है, लेकिन इस छापेमारी के बाद आयकर अधिकारियों के द्वारा टैक्‍स चोरी का संदेह जताया गया है। अधिकारियों ने उनके वित्तीय रिकॉर्ड और लेन-देन की जांच शुरू कर दी है। छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत जमा किए गए हैं।

दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार पुष्पा-2, रीलोडेड वर्जन से पहले इतना कलेक्शन

रेड को लेकर आधिकारिक बयान नहीं

हालांकि इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड के पीछे की क्या वजह है, और कार्रवाई में क्या कुछ हुआ इसको लेकर अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी है। रेड को लेकर किसी अधिकारी ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। वहीं डायरेक्ट या उनकी टीम की ओर से भी कोई स्टेटमेंट नहीं आया है। इससे पहले मंगलवार (21 जनवरी) को 'गेम चेंजर' के प्रोड्यूसर दिल राजू के घर पर भी आयकर विभाग ने छापा मारा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक टैक्स चोरी का संदेह है और दस्तावेजों की जारी है।

पुष्पा 2 में अश्लील दृश्य... अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत

टैक्स चोरी का जताया संदेह

बता दें कि डायरेक्टर सुकुमार इन दिनों पुष्पा 2 की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म ने धमाल मचा दिया है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं  फिल्म ने अब तक 1500 करोड़ की कमाई की है। इसी बीच इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है अधिकारियों को टैक्स चोरी का संदेह है। जिसको लेकर दस्तावेजों की जांच जारी है। अधिकारी संभावित टैक्स चोरी का पता लगाने के लिए वित्तीय रिकॉर्ड और लेन-देन की जांच कर रहे हैं।

पुष्पा-2 बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, बाहुबली का रिकॉर्ड टूटा

कौन हैं डायरेक्टर सुकुमार

बता दें कि डायरेक्टर सुकुमार की फिल्में 'पुष्पा' और 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े हैं, डायरेक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। एक समय में मैथेमैटिक्स और फिजिक्स के लेक्चरर रहे सुकुमार ने अपनी क्रिएटिविटी से फिल्म निर्देशन की दुनिया में कदम रखा और एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर राइटर की थी। उनकी मेहनत और कौशल ने उन्हें जल्द ही डायरेक्टर बनने का मौका दिया। उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म आर्या  से हुआ, जिसमें अल्लू अर्जुन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार हिट साबित हुई और सुकुमार को इंडस्ट्री में एक नई पहचान दिलाई। अब सुकुमार ने अपनी अगली फिल्म पुष्पा 3 की भी घोषणा की है, जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फाहद फासिल मुख्य भूमिकाओं में होंगे। साथ ही, वह राम चरण के साथ एक नई फिल्म पर भी काम कर रहे हैं।

अभिनेता अल्लू अर्जुन और निर्माता ने पीड़ित परिवार को दिए दो करोड़ रुपए

Allu arjun अल्लू अर्जुन हैदराबाद न्यूज पुष्पा 2 अपडेट निर्देशक सुकुमार आयकर विभाग का छापा फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल'