/sootr/media/media_files/2025/02/12/3kywjtEXGwWgJDBrsVg7.jpg)
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 इसी महीने पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी। जिसका इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को लंबे समय से था। टूर्नामेंट का शुभारंभ 19 फरवरी को होगा, और इसका फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। हालांकि, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया था। उनके चोटिल होने के बाद, इस बात की अनिश्चितता बनी हुई थी कि वे टूर्नामेंट में खेल पाएंगे या नहीं। अब बीसीसीआई ने इस पर निर्णय लिया है और बुमराह को चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया है।
ये खबर भी पढ़िए...ICC रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, बने पहले भारतीय पेसर
बुमराह की जगह हर्षित राणा को मिली जगह
जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम में तेज गेंदबाज हर्षित राणा को जगह दी गई है। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान सिडनी टेस्ट में लोअर बैक में चोट लगी थी, जिसके कारण वे टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हर्षित राणा को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है और वे इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अपनी भूमिका निभाएंगे।
ये खबर भी पढ़िए...ICC Champions 2025: इस तारीख को भारत-पाक की टक्कर, देखें शेड्यूल
यशस्वी जायसवाल टीम से बाहर !
भारतीय टीम में एक और महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है। युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को भी टीम से बाहर किया गया है। उनकी जगह स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, यशस्वी जायसवाल को नॉन ट्रैवलिंग सब्स्टिट्यूट के तौर पर रखा गया है। इसके अलावा, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी नॉन ट्रैवलिंग सब्स्टिट्यूट के रूप में शामिल किया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...ICC की मीटिंग में फैसला: भारत-पाक नहीं खेलेंगे एक-दूसरे की जमीं पर मैच
8 टीमों के बीच 15 मुकाबले होंगे
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमों के बीच 15 मुकाबले होंगे। इन टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं, जबकि ग्रुप-बी में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड शामिल हैं। प्रत्येक टीम अपने ग्रुप में तीन-तीन मुकाबले खेलेगी, और ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी।
ये खबर भी पढ़िए...BCCI सचिव जय शाह निर्विरोध चुने गए ICC के नए चेयरमैन
पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे मुकाबले
चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले कुल 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे। इनमें से तीन वेन्यू पाकिस्तान में होंगे – लाहौर, कराची और रावलपिंडी। एक वेन्यू दुबई में होगा, जहां भारतीय टीम अपने सभी मैच खेलेगी। अगर भारत सेमीफाइनल या फाइनल तक पहुंचता है, तो उसके मैच दुबई में ही होंगे। अगर नहीं पहुंचता खिताबी मुकाबला का फाइनल 9 मार्च को लाहौर में होगा।
सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे
सेमीफाइनल मैचों और फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा और दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा। इस प्रकार, चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान के तीन प्रमुख वेन्यू – लाहौर, कराची और रावलपिंडी-पर खेले जाएंगे।
चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप
ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड
चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर।
नॉन ट्रैवलिंग सब्स्टिट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।