पुलिस ने IITian बाबा को पकड़ा, मरने की धमकी दी तो गांजे के साथ छोड़ा

महाकुंभ के दौरान चर्चा में आए IITian बाबा अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने सुसाइड की धमकी देने और गांजे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर होटल से उसे हिरासत में लिया था। 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr

iitian-baba-jaipur-arrest Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

महाकुंभ में अपने विवादित बयान और हरकतों से सुर्खियां बटोरने वाले आईटीआई बाबा अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने सुसाइड की धमकी देने और गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। हालांकि, उसके पास से मिली गांजे की मात्रा कम होने के कारण उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। यह मामला पुलिस कंट्रोल रूम से मिली सुसाइड की सूचना के बाद सामने आया था। 

अभय सिंह ने नशे में अपने सुसाइड की धमकी दी थी, और उसने गांजा भी लिया था। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया और उसे जमानत पर रिहा कर दिया। इससे पहले भी वह नोएडा में बदसलूकी और मारपीट का शिकार हो चुका था।

एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज 

जयपुर पुलिस ने हाल ही में महाकुंभ में सुर्खियों में आए IITian बाबा अभय सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्हें सुसाइड की धमकी देने के आरोप में पकड़ा गया था। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से 1.5 ग्राम गांजा भी बरामद किया, जिसके बाद उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

ये खबरें भी पढ़ें...

जीतू जाटव कांड में फरियादी BJP नेता कमलेश कालरा के OBC होने के सबूत नहीं

एमपी चुनाव आयोग इस राज्य में कराएगा नगरीय निकाय चुनाव, दी जाएगी 7 हजार EVM और पोलिंग स्टाफ को ट्रेनिंग

सुसाइड की धमकी देने के बाद पुलिस ने की गिरफ्तारी

दरअसल, अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर सुसाइड करने की धमकी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस की और जयपुर के होटल पार्क क्लासिक से उसे पकड़ा। जब पुलिस ने अभय सिंह से सुसाइड की धमकी देने के बारे में पूछा, तो उसने अपनी सफाई में कहा कि उसने नशे में यह सब कहा था। अभय ने गांजा का सेवन किया था और उसे "थोड़ा सा प्रसाद" बताते हुए इसे सामान्य बात कहा।

कंट्रोल रूम पर मिली सूचना और पुलिस का एक्शन

पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि अभय सिंह होटल में सुसाइड करने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा ने टीम के साथ होटल में पहुंचकर अभय सिंह से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने गांजा सेवन करने की बात स्वीकारी और कहा कि नशे में उसने अपनी जान देने की बात कही थी। पुलिस ने मौके से गांजा जब्त कर लिया और उसका मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया।

ये खबरें भी पढ़ें...

बड़ी कार्रवाई: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से किया निष्कासित

लाड़ली बहना योजना में MP से आगे निकले दूसरे राज्य, क्या इस साल मोहन सरकार बढ़ाएगी राशि?

जमानत पर रिहाई और मामले की जांच जारी

अभय सिंह के पास गांजे की मात्रा कम होने के कारण उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अभय सिंह के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा, इससे पहले नोएडा में भी अभय सिंह के साथ मारपीट और बदसलूकी का मामला सामने आया था, जहां वह एक निजी चैनल के कार्यक्रम में भाग लेने गया था।

जूना अखाड़ा ने किया था प्रतिबंधित

महाकुंभ में विवादों का हिस्सा बने अभय सिंह को जूना अखाड़ा ने अपने शिविर से प्रतिबंधित कर दिया था। वह अपने गुरु महंत सोमेश्वर पुरी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे, जिसके कारण अखाड़े के प्रवक्ता ने उन्हें "पढ़ा-लिखा पागल" बताया। अखाड़े ने कहा कि अभय सिंह साधु नहीं है, वह खुद को स्वयंभू साधु के रूप में पेश कर रहा है।

विवादित बयान अभय सिंह IITian बाबा जयपुर पुलिस अरेस्ट महाकुंभ