/sootr/media/media_files/2025/03/27/QwrM7ZOUqFXAM6rHW6hY.jpg)
income-tax-notice Photograph: (thesootr)
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां जूस विक्रेता मोहम्मद रईस को आयकर विभाग से 7.79 करोड़ रुपये के टर्नओवर पर नोटिस जारी किया गया है। यह मामला तब सामने आया जब आयकर विभाग ने पाया कि रईस के पैन कार्ड का इस्तेमाल कर साल 2021-22 में बड़े पैमाने पर खरीद-बिक्री की गई थी।
नोटिस का कारण क्या है?
आयकर विभाग ने मोहम्मद रईस से पूछा कि जब उनके द्वारा इतने बड़े टर्नओवर की जानकारी मिल रही है तो उन्होंने अपने आयकर रिटर्न (Income Tax Return) क्यों नहीं फाइल किया। रईस ने इस बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही। विभाग ने बताया कि रईस के पैन कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 7.79 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया, जिसके बाद यह नोटिस जारी किया गया।
ये खबरें भी पढ़ें...
IPL 2025: SRH ने LSG को दिया 191 का टारगेट, अनिकेत ने 13 गेंद पर ठोके 36 रन
बैंक खातों की दलाली और ऑनलाइन फ्रॉड का पर्दाफाश, संगठित गिरोह को किया गिरफ्तार
पंजाब विधानसभा चुनाव से जुड़ा कनेक्शन
आयकर विभाग के मुताबिक, मोहम्मद रईस के पैन कार्ड का इस्तेमाल पंजाब में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के दौरान हुआ था। रईस ने इस नोटिस की जानकारी अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) के माध्यम से आयकर विभाग के अफसरों से ली, जिन्होंने उन्हें बताया कि पैन कार्ड का नियमित उपयोग (Proper Use) हुआ है और रिटर्न दाखिल करना होगा।
ये खबरें भी पढ़ें...
विधायक राजेंद्र कुमार को मिली धमकी, साधु बोले- ‘दौड़ाकर-दौड़ाकर पीटूंगा, जानवर जैसा बना दूंगा’
बैंक खातों की दलाली और ऑनलाइन फ्रॉड का पर्दाफाश, संगठित गिरोह को किया गिरफ्तार
मास्टर माइंड तक पहुंचने की कोशिश
आयकर विभाग अब मामले में जाँच कर रहा है और मास्टर माइंड (Mastermind) तक पहुंचने की योजना बना रहा है। जाँच में शामिल व्यक्ति दीपक शर्मा का नाम सामने आया है, जिसे कथित तौर पर हर महीने पैसे दिए जाते थे। पटियाला (Patiala) में भी इस मामले से जुड़ी जांच चल रही है। फिलहाल, आयकर विभाग की टीम मामले को लेकर विधिक प्रक्रिया अपना रही है।