19 अक्टूबर को पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे, 224 दिन बाद RO-KO टीम में एक साथ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी। पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। शुभमन गिल भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। विराट कोहली और रोहित शर्मा 224 दिन बाद वापसी करेंगे।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
india-australia-first-odi-perth
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Perth. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी। पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे। यह उनका पहला वनडे मैच है। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिचेल मार्श करेंगे।

RO-KO की वापसी

रोहित शर्मा और विराट कोहली, जिन्हें RO-KO कहा जाता है, 224 दिन बाद टीम में वापसी करेंगे। उनकी वापसी से फैन्स में उत्साह है। दोनों ने मार्च में ICC चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेला था। उस समय भारत ने खिताब जीता था।
विराट कोहली और रोहित शर्मा का इतना समय बाहर रहना दुर्लभ है। दोनों बिना किसी चोट के बाहर थे। रोहित शर्मा अब वनडे के विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। उन्हें वनडे कप्तानी से हटा दिया गया है।

ये भी पढ़ें...इंदौर में भारत-इंग्लैंड मैच के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, जानें क्या रहेगा रूट

कोहली और रोहित आखिरी सीरीज!

भारतीय क्रिकेट में कई युवा सितारे उभरे हैं। फिर भी, विराट कोहली और रोहित शर्मा की फैन फॉलोइंग unmatched है। इन दोनों ने वनडे में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। वे इस फॉर्मेट के महान खिलाड़ियों में शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के लिए इन दोनों को खेलते देखना रोमांचक होगा। यह संभवतः उनकी आखिरी ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज हो सकती है।

ये भी पढ़ें...एमपी में धनतेरस : इंदौर में वाहन, भोपाल में लग्जरी प्रॉपर्टी की डिमांड, ग्वालियर में चमका सराफा

भारतीय टीम में भी बदलाव

पहले वनडे में भारतीय बल्लेबाजी विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल पर निर्भर करेगी। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक साल बाद वनडे खेलेंगे। सिराज के साथ फास्ट बॉलिंग यूनिट में कृष्णा, अर्शदीप और हर्षित राणा होंगे। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल पर जिम्मेदारी होगी।

ये भी पढ़ें...अखिलेश यादव का विवादित बयान: बोले- दीयों और मोमबत्तियों पर क्यों खर्चा करना, बीजेपी ने किया पलटवार

ऑस्ट्रेलियाई टीम में दिखेंगे नए खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने स्टार खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही है। कप्तान पैट कमिंस चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं। मिचेल मार्श अब टीम की कप्तानी करेंगे। कैमरन ग्रीन भी चोटिल हैं। उनकी जगह मarnस लाबुशेन को टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में कुछ नए चेहरे होंगे। ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड फिट हैं। मैथ्यू रेनशॉ और मिचेल ओवेन वनडे डेब्यू कर सकते हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे इतिहास

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 152 वनडे मैच खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैच जीते हैं। भारत ने 58 मैचों में जीत दर्ज की है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत का पहला वनडे होगा। ऑस्ट्रेलिया ने यहां 3 वनडे खेले हैं, और हार चुके हैं।

ये भी पढ़ें...मौसम पूर्वानुमान (19 अक्टूबर) : एमपी में बूंदाबांदी से ठंडी हवा का असर, दक्षिण भारत में तेज बारिश का अलर्ट

पहले वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग-11

कप्तान शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कोनोली, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, मैथ्यू कुह्नमैन।

ऑस्ट्रेलिया भारत मिचेल मार्श विराट कोहली रोहित शर्मा कप्तान शुभमन गिल
Advertisment